20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi 2025 : होली पर नहीं चलेगी मनमानी, जबरिया फेंका रंग तो होगी जेल

Holi 2025 : मध्यप्रदेश में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रंगों के त्योहार को लेकर लोग मस्ती की प्लानिंग में हैं तो पुलिस ने भी हुडदंगियों पर कसावट की तैयारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification

Holi 2025 :मध्यप्रदेश में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रंगों के त्योहार को लेकर लोग मस्ती की प्लानिंग में हैं तो पुलिस ने भी हुडदंगियों पर कसावट की तैयारी की है। पुलिस का फोकस ऐसे लोगों पर है, जो त्योहार के रंग में भंग कर सकते हैं। दरअसल होली के दिन रमजान में जुमे की नमाज भी अता होगी। दोनों त्योहार शांति के साथ मनाएं जाएं इसलिए पुलिस लोगों को लगातार समझाइश दे रही है।

ये भी पढें - मथुरा-वृन्दावन की होली खेलने पकड़ें ये ट्रेन, आज से शुरू

अब होली(Holi 2025) का काउंट डाउन शुरू हो गया है। पुलिस ने इरादे साफ कर दिए हैं कि किसी पर जबरिया रंग फेंका तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा ऐसी हरकत को करने वालों को पुलिस शंट करेगी और जेल भेजेगी।

ये भी पढें - J&K में पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान के चक्रवातीय घेरे का एमपी में असर, होली पर कैसा होगा मौसम?

तेज आवाज में गाने नहीं बजेंगे

मोहल्लों और कॉलोनियों में लोगों के साथ बैठक में बताया जा रहा है इन दिनों परीक्षाएं भी चल रही हैं। त्योहार में मस्ती करो, लेकिन किसी को डिस्टर्ब मत करो। तेज आवाज में गाने नहीं बजेंगे। अगर किसी ने शिकायत की तो जेल जाना पड़ेगा। तेज आवाज में गानों की निगरानी के लिए तहसीलदार और पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों के साथ टीम रहेगी। इसके अलावा जबरिया लोगों को रंग लगाने वालों पर नजर रहेगी।