5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर ने पुलिस के सामने खुद पर उड़ेला केरोसिन, जमकर हंगामा, देखें वीडियो

बीच चौराहे पर गैंगस्टर ने गुर्गों के साथ किया जाम..पुलिस से झूमाझटकी भी हुई...

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. फेसबुक पर पुलिस को चैलेंज देने के बाद ग्वालियर में एक गैंगस्टर ने बीच रोड पर जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। गैंगस्टर अपने गुर्गों के साथ चौराहे पर जाम लगाकर बैठ गया और जब पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की तो अपने ऊपर केरोसिन उड़ेलकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पहले तो गैंगस्टर के हाथों से केरोसिन की केन छीनी और फिर साथियों के साथ उसे पकड़कर पुलिस थाने ले गई। इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

ये है पूरा मामला
शहर के हजीरा थाना इलाके के कांच में रहने वाले बदमाश राहुल राजावत पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास जैसे सनसनीखेज अपराध भी हैं। वो लंबे समय से जेल में था और कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है। बीते रोज पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके घर पर पहुंची थी तो गैंगस्टर राहुल राजावत पुलिस को धक्का देकर भाग गया था। इसके बाद बदमाश ने घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए ग्वालियर पुलिस के खिलाफ पोस्ट लिखी थी और आत्महत्या की धमकी दी थी।

देखें वीडियो-

गैंगस्टर का हाईवोल्ट्रेज ड्रामा
गुरुवार को गैंगस्टर राहुल राजावत अपने गुर्गों के साथ शहर के हजीरा चौराहे पर जाम लगाने पहुंचा और बीच रोड पर बैठ गया। पुलिस पहले ही तैनात थी और जब गैंगस्टर को समझाने की कोशिश की तो राहुल ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पहले तो राहुल के साथ से केरोसिन की केन छीनी और उसे गिरफ्तार किया। इस दौरान गैंगस्टर के साथ आए गुर्गों की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई जिसके कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस गैंगस्टर राहुल के साथ उसके कुछ साथियों को भी पकड़कर थाने लाई है जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

देखें वीडियो-