27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयविलास पैलेस घूमने आई युवती महाआर्यमन सिंधिया की हुई दिवानी, कमेंट बुक में लिखा…

पैलेस घूमने के बाद कमेंट बुक में लिखा- प्लीज युवराज आर्यमन मुझे कॉल करना..नंबर लिखकर जा रही हूं..

2 min read
Google source verification
gwl.jpg

ग्वालियर. उत्तरप्रदेश के लखनऊ से ग्वालियर का जयविलास पैलेस घूमने आई एक लड़की पैलेस को देखकर सिंधिया घराने के युवराज महाआर्यमन की दिवानी हो गई। पैलेस घूमने के बाद कमेंट बुक में लड़की ने लिखा मुझे अपनी रानी बना लीजिए, प्लीज एक बार मुझे कॉल करना मैं अपना नंबर लिखे जा रही हूं। इसके साथ ही युवती ने कमेंट बुक में और भी काफी सारी बातें लिखीं जो काफी दिलचस्प हैं। हालांकि जयविलास पैलेस से जुड़े लोगों का कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब पैलेस की खूबसूरती देखकर इस तरह से कोई लड़की दिवानी हुई है इससे पहले भी कई बार लड़कियां इस तरह की बातें कमेंट बुक में लिखकर जा चुकी हैं।

मुझे अपनी रानी बना लो- युवती
पूरा मामला कुछ ऐसा है कि उत्तरप्रदेश के लखनऊ से निशा सिंह नाम की एक युवती अपनी बहन के साथ ग्वालियर का जयविलास पैलेस देखने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वो सिंधिया घराने के युवराज महा आर्यमन की दीवानी हो गई और पैलेस को घूमने के बाद युवती ने पैलेस में रखी कमेंट बुक में लिखा-प्लीज युवराज आर्यमन मुझे कॉल करना, नंबर लिखकर जा रही हूं। युवती ने कहा कि आपके लिए हजारों लड़कियां रानी बनना चाहेंगी, मुझे भी उनमें से एक रानी बना लीजिए…पहली बार देखा है कि कोई रॉयल फैमली का युवराज, इतना सिंपल है, नॉर्मल स्कूल से स्कूलिंग की है, चाहते तो विदेश जा सकते थे, आपके पैलेस में 400 रूम है.. मैं आपकी रानी बन जाउंगी तो मुझे भी एक रूम मिल जाएगा। मैं युवराज की लाइफ स्टाइल की दीवानी हूं। वहीं निशा ने कहा कि अगर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने का मौका मिला तो वो उनसे गुजारिश करेगी कि मुझे एक बार रॉयल ट्रीटमेंट का आनंद दिलवा दीजिए, एक दिन के लिए रॉयल किचन से खाना और रॉयल रूम में रहने दीजिए। वहीं निशा की इस दीवानगी के बाद जानकारी महल के अंदर खाने में पहुंची है।

यह भी पढ़ें- 146 साल पुराना होने के बाद भी सोने-चांदी सा दमकता है सिंधिया का महल, तस्वीरें कर देंगी हैरान

अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है जयविलास पैलेस
ग्वालियर रियासत का जयविलास पैलेस, जो देश और दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। जयविलास पैलेस 1874 में बनाया गया था, 400 कमरे वाला यह पैलेस पूरी तरह व्हाइट है और 12 लाख वर्ग फीट में बना है। जब ये पैलेस बना था तब इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए थी। जो वर्तमान में 4000 करोड़ से भी ज्यादा है। इस पैलेस में 400 कमरे हैं, जिनमें से 40 कमरों में अब म्यूजियम है। इस महल में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है दरबार हॉल। 100 फीट लंबे 50 फीट चौड़े और 41 फीट ऊंचे इस बड़े कमरे में दुनिया की तमाम बेशकीमती चीजें रखी हुई हैं। जयविलास पैलेस में रायल दरबार की छत से 140 सालों से 3500 किलो के दो झूमर लटका हुआ है।

यह भी पढ़ें- सिंधिया के 400 कमरे वाले महल में जाएंगे अमित शाह, यह है इसके पीछे की राजनीति