
प्रेमी से झगड़े के बाद हाई-वोल्टेज ड्रामा : चौराहे का ट्रैफिक रोक कार पर चढ़कर नाचने लगी युवती, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर सोमवार को एक युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। लड़की शहर के फूलबाग चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंची और यहां कई वाहनों के सामने अड़कर खड़ी हो गई। उसके बाद वो सिग्नल से ही गुजरने वाली एक कार पर चढ़ गई। यही नहीं, बाकायदा कार पर उसने डांस भी किया। इस दौरान फूलबाग चौराहे का ट्रैफिक बुकी तरह जाम में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि, युवती नशे में धुत थी और ये भी पता चला है कि, युवती का उसके प्रेमी से ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बता दें कि, चौराहे पर युवती का ड्रामा करीब आधे घंटे चलता रहा। इसके बाद मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवती को पकड़कर थाने ले आई।
दरअसल, शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र कहे जाने वाले फूलबाग चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक एक युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। उसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। युवती ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कार के बोनट पर चढ़ गई। यही नहीं कार पर चढ़कर वो डांस करने लगी। उसने कार के बोनट पर खड़े होकर ही करीब 10 मिनट डांस किया। इसके बाद उसने मार्ग से गुजरने वाली कई गाड़ियों के आगे आकर उसे रोककर खड़ी हो गई। साथ ही, एक मोपेड चालक बुजुर्ग को रोक लिया और उसकी गाड़ी छीनकर चौराहे पर खुद ही दौड़ाने लगी। इसी तरह युवती आधे घंटे तक चौराहे पर हंगामा करती रही।
प्रेमी से झगड़ा होने के बाद किया हंगामा
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती ने बताया कि उसका उसके प्रेमी से झगड़ा हुआ है। कुछ लोगों का तो ये भी कहना था कि, हंगामे के दौरान युवती बुरी तरह नशे में दुत थी। बीच चौराहे पर युवती के ड्रामे के बाद पुलिस उसे हटाने की कोशिश कर रही थी। तब भी वो अपने हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं थी। इसेक बाद मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ताओं के धरना - प्रदर्शन से पुलिस ने कुछ महिलाओं को बुलाया और युवती को बीच चौराहे से हटाकर साइड में लाने की कोशिश की, ताकि चौराहे का ट्रैफिक सुचारू किया जा सके। इसके बाद पुलिस उन्हीं महिलाओं की मदद से युवता को पूछताछ के लिए थाने ले आई। फिलहाल, युवती की पहचान और घटनाक्रम को अंजाम देने का आधिकारिक कारण का खुलासा नहीं हो सका है।
Published on:
28 Mar 2023 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
