
,,,,
ग्वालियर. ग्वालियर में प्रेमी के घर के बाहर खुद को पेट्रोल डालकर आग लगाने वाली छात्रा की बुधवार को मौत हो गई। कुछ दिन पहले तक प्रेमी को निर्दोष बताने वाली छात्रा ने बुधवार को मौत से कुछ घंटे पहले दिए अपने बयान में प्रेमी पर ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड पर रेप और धमकाने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। बता दें कि 29 अप्रैल को छात्रा पेट्रोल की बोतल लेकर प्रेमी के घर पहुंची थी और खुद को आग लगा ली थी। उसे काफी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बयान से लिया यू-टर्न
बता दें कि घटना के बाद जब छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब उसने तहसीलदार को दिए अपने बयान में प्रेमी आशीष पाठक को निर्दोष बताया था। तब छात्रा ने कहा था कि प्रेमी निर्दोष है और उसे कोई ब्लेम न करे। छात्रा ने तब ये भी कहा था कि प्रेमी की सगाई की खबर सुनकर वो परेशान हो गई थी और इसलिए उसने ये कदम उठाया था। लेकिन मंगलवार की रात दिए गए बयान में उसने यू टर्न लेते हुए बॉयफ्रेंड आशीष पर पुरानी फोटो को वायरल की धमकी देने व रेप करने के आरोप लगाए । इस बयान के कुछ घंटे बाद ही बुधवार को छात्रा की मौत हो गई।बता दें कि घटना के बाद से छात्रा का प्रेमी आशीष फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
ये है पूरी घटना
बता दें पिंटो शहर के सैनिक कॉलोनी की रहने वाली 21 वर्षीय युवती मुरार के विजयाराजे गर्ल्स कॉलेज में BSc थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह SLP कॉलेज में पढ़ने वाले आशीष पाठक से प्यार करती थी। कुछ दिन पहले छात्रा ने अपने पिता को आशीष और उसके रिश्ते के बारे में बताया था जिसके बाद पिता आशीष के घर शादी के बाद करने भी पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें पता चला कि तीन दिन पहले ही आशीष की सगाई हो चुकी है। जब इस बात की जानकारी पिता ने बेटी को दी तो नाराज होकर 29 अप्रैल को पेट्रोल से भरी बोटल लेकर प्रेमी के घर जा पहुंची। काफी देर तक घर के बाहर से प्रेमी को आवाज लगाई लेकिन जब आशीष बाहर नहीं निकला तो घर से करीब 200 मीटर दूर छात्रा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें छात्रा पेट्रोल की बोटल लिए जाते हुए और खुद को आग लगाते हुए नजर आ रही थी।
देखें वीडियो-
Published on:
04 May 2022 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
