
ग्वालियर. डेढ़ साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद प्रेमिका के बच्चे के जन्म देने पर प्रेमी के द्वारा शादी से इंकार करने का मामला ग्वालियर का है। जहां प्यार में मिले धोखे के बाद अब पीड़ित छात्रा ने प्रेमी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, इस बात का पता भी पीड़ित छात्रा को कुछ समय पहले चल गया था लेकिन फिर भी वो प्रेमी की बातों में फंसी रही और उसके साथ रहती रही।
ये है मामला
मामला शहर के बहोड़ापुर रामाजी का पुरा का है। जानकारी के मुताबिक 20 साल की पीड़ित रिहाना (बदला हुआ नाम) बीए की छात्रा है जो बीते डेढ़ साल से राजू उर्फ राशिद खां के साथ लिव इन में रह रही थी। पीड़िता रिहाना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि साल 2020 में उसकी दोस्ती राशिद से हुई थी फिर दोनों में प्यार हो गया। राशिद ने उससे कहा था कि वो कुंवारा है। रिहाना ने बताया कि 15 अक्टूबर 2020 को वो परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर राशिद के साथ लिव इन में रहने लगी। तब से लेकर अब तक कई बार राशिद ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय पहले उसे पता चला कि राशिद कुंवारा नहीं है बल्कि पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। जब उसने राशिद से इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो पत्नी को तलाक देगा और उसके साथ ही शादी करेगा। जिसके कारण वो चुप हो गई।
जेल गया तो दिया बेटे को जन्म
पीड़िता रिहाना ने बताया कि नवंबर 2021 में राशिद को एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे जेल हो गई। तब वो गर्भवती थी और जनवरी के महीने में उसने एक बेटे को जन्म दिया। मार्च 2022 में जब राशिद जेल से छूटकर आया तो रिहाना ने उसे बेटे के जन्म के बारे में बताया। जिस पर राशिद ने उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाए और बेटे को अपना मानने से इंकार करते हुए उसे व बच्चे दोनों को घर से निकाल दिया। अब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Published on:
21 Apr 2022 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
