Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन में सोना-चांदी के भावों में भारी गिरावट, खरीदारी का सही समय

Gold Silver Rate Down: 10 दिन में सोना 2100 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 6200 रुपए प्रति किलो रुपए नरम होकर औंधे मुंह गिर गया, दोनों रिकॉर्ड स्तर पर तेजी पर थे, सोने-चांदी की कीमतों की तेजी पर ब्रेक लगते ही 12 नवंबर से शुरू होने वाले सहालग सीजन की खरीदारी ने अब पकड़ा जोर...

2 min read
Google source verification
gold Silver Rate Today

Gold Silver Rate: त्योहारी सीजन में चमकी सोना-चांदी की कीमतें त्योहारी लिवाली कम होते ही औंधे मुंह आ गिरी। इनमें गत 30 अक्टूबर को दाम रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद से लेकर लाभ पंचमी के बीच भारी गिरावट देखने को मिली है। इन दस दिनों में सोना (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 2100 रुपए टूट गया। चांदी (9999) भी प्रति किलो 6200 रुपए गिरी है। शहर के सराफा बाजार में शनिवार को चांदी के दाम 92500 रुपए प्रति किलो और सोने के 78200 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।

सोना-चांदी के दामों में गिरावट के पीछे मुख्य कारण अमरीका में आए चुनाव नतीजों को भी बताया जा रहा है। हालांकि त्योहार खत्म होने जैसे अन्य कारण भी हैं। दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट से सबसे अधिक लाभ नवंबर-दिसंबर में होने वाली शादी के ग्राहकों को हुआ है। कई लोग सोना-चांदी के दामों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे।

दिवाली के बाद से लगातार दिख रही खरीदारी

सोना-चांदी व्यवसाय संघ लश्कर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन के मुताबिक ग्राहकी कम होने के बावजूद भी सहालग की पूछ-परख निकली हुई है। दिवाली के बाद से लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है।

अमरीका चुनाव का असर

दरअसल, अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही डॉलर इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है। चुनाव के नतीजों से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके अलावा त्योहार सीजन खत्म हो गया है तो मांग भी कम हो गई है। यह भी कीमतों में गिरावट का एक कारण है।

आगे क्या…

12 नवंबर से 4 महीनों के ब्रेक के बाद शादियां शुरू हो रही हैं। नवंबर आखिर व दिसंबर में होने वाली शादियों के ग्राहक भाव टूटने का ही इंतजार कर रहे थे। अब भावों में नरमी आई है तो लोगों का रुझान फिर बढ़ा है। आगामी दिनों में भावों में नरमी रह सकती है।

ये भी पढे़ं: MP के पहले रिवर फ्रंट का राज्यपाल ने किया लोकार्पण, बोले- 'ये अनूपम सौगात'

ये भी पढ़ें: MP Weather: हिंद महासागर में डाइपोल का असर, नवंबर में सर्दी कम, IMD का Weather Update