25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर दो युवतियों से की शादी, पहली से दहेज में लिए 25 और दूसरी से 15 लाख रुपए

घर में सफाई करते वक्त दूसरी पत्नी को पहली पत्नी के फोटोज मिले तो खुला फरेबी पति का राज...

2 min read
Google source verification
gwalior_3.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में शादी के नाम हुए धोखे की शिकायत लेकर दो पत्नियां थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पूरा मामला दहेज का लालच है आरोप है कि युवक ने दहेज के लालच में दो शादियां कीं और दोनों ही पत्नियों से इस बात को छिपाया। महिलाओं का आरोप है कि युवक ने खुद को सॉफ्ट इंजीनियर बताकर पहली शादी में दहेज के तौर पर 25 लाख व दूसरी शादी में 15 लाख रुपए का दहेज लिया। आरोपी युवक का नाम तरुण सिंघासिया बताया जा रहा है।

दहेज के लालच में दो शादियां
मामला ग्वालियर शहर के प्रेमनगर इलाके का है। जहां रहने वाले तरुण सिंघासिया के खिलाफ उसकी दो पत्नियों ने पड़ाव थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची पहली पत्नी रीता कुशवाहा ने बताया कि तरुण ने खुद को सॉफ्ट इंजीनयर बताकर 15 दिसबंर 2018 को उसके साथ शादी की थी। शादी में उसके पिता ने दहेज के तौर पर 25 लाख रुपए, जेवर व सामान दिया था। यूपी के उरई की रहने वाली रीता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद तो सब ठीक-ठाक चला लेकिन जब एक बार वो अपने मायके आई और फिर वापस ससुराल पहुंची तो ससुर सत्यप्रकाश उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसने ये बात अपने पति से बताई तो पति ने कुछ भी नहीं किया जिससे थक हारकर वो अपने मायके लौट गई और पति व ससुर के खिलाफ उरई में शिकायत दर्ज कराई। जिसकी सुनवाई अभी कोर्ट में चल
रही है।

ये भी पढ़ें- पति की हैवानियत की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, दर्ज कराई FIR

2021 में आगरा की नम्रता से की दूसरी शादी
आरोप है कि पहली पत्नी के कोर्ट में केस करने के बाद तरुण ने आगरा की रहने वाली नम्रता कुशवाहा को झांसे में लिया और 2 जुलाई 2021 को उसके साथ शादी कर ली। यहां भी उसने खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया। शादी में नम्रता के पिता से दहेज में 15 लाख रुपए लिए। दूसरी पत्नी नम्रता के मुताबिक एक दिन वो घर की साफ सफाई कर रही थी इसी दौरान उसे पति की पहली शादी के फोटोग्राफ व कोर्ट में चल रहे केस के कागजात मिले। जिससे उसे पता चला कि तरुण पहले से ही शादीशुदा है। फरेबी पति की असलियत सामने आने के बाद नम्रता ने पहली पत्नी रीता से संपर्क किया और फिर दोनों पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। पुलिस ने दोनों महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

देखें वीडियो- एक बुजुर्ग ने सुनाया दर्द तो भावुक हो गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, आप भी देखें वो VIDEO