28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gwalior News: सीएम ग्वालियर के दौरे पर, आज इन रास्तों पर जाने से बचें डायवर्ट रहेंगे ये 7 रूट

Gwalior News: एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव 15 जून शनिवार को सागरताल में श्रमदान और फिर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का करेंगे शुभारंभ, इन रास्तों पर नहीं मिलेगी एंट्री

2 min read
Google source verification
MP CM Dr Mohan Yadav

Gwalior News: एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव 15 जून को ग्वालियर (Gwalior)आएंगे। वे जल गंगा संवर्धन अभियान" के तहत सागरताल में श्रमदान और पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा (PM Shri Air Service Project) का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ शहर में 45 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत बनने जा रहे अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर सहित लगभग 179 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।


सीएम मोहन यादव दोपहर 4.30 बजे ग्वालियर के राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा आएंगे। यहां से सागरताल पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान करेंगे। साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। सागरताल के समीप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के मॉडल का अवलोकन भी करेंगे। वह शंकरपुर के समीप स्थित नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उदघाटन व नामकरण और एमपीएल-2024 मध्यप्रदेश लीग - सिंधिया कप के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगेे। शाम को 6.30 बजे वे विमान से इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।

इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

  1. गोले के मंदिर के समीप 45 करोड़ 68 लाख की लागत के अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर।
  2. बिलौआ में लगभग 52 लाख की लागत से बनने जा रहा 132 केवी विद्युत उप केन्द्र।
  3. 9 करोड़ से अधिक की लागत से बनने जा रहे ग्वालियर में विधि कॉलेज भवन।
  4. 9 करोड़ से अधिक लागत की खुरैरी, बिजौली, गुंधारा, गुहीसर मार्ग पर बेसली नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण।
  5. पौने आठ करोड़ रुपए की लागत का नगर निगम के फायर स्टेशन।
  6. 9 करोड़ रुपए लागत से जीवाजी विश्वविद्यालय में बनाए एक हजार सीटर अध्ययन केन्द्र।
  7. 7 करोड़ रुपए लागत से जेएएच में बनकर तैयार हुए टर्सरी कैंसर केयर यूनिट भवन।
  8. रेडीमेंट गारमेंट पार्क परिसर में 12 करोड़ की लागत के डेनीसन फैशन इंडिया प्रालि की इकाई।
  9. राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर सुबह 9 बजे "पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा" का शुभारंभ।

7 रास्तों से डायवर्ट होगा ट्रैफिक

  • सीएम के शहर आगमन के दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं होगा
  • भिंड और मालनपुर से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ से डायवर्ट होंगे। बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल, आर्मी एरिया से 6 नंबर चौराहा होकर शहर में आएंगे।
  • मुरैना से दतिया, झांसी जाने वाला ट्रैफिक निरावली बायपास से लक्ष्मणगढ़ पुल, बडा़गांव पुल, सिकरोदा से जाएंगे।
  • मुरैना से शिवपुरी, गुना और अशोक नगर जाने वाले वाहन भी निरावली बायपास से लक्ष्मणगढ़ पुल, ब़डागांव पुल, सिकरौदा से जाएंगे।-झांसी, दतिया और डबरा से मुरैना जाने वाले वाहन सिकरौदा, मोहनपुर, बडागांव, लक्ष्मणगढ़ पुल से निरावली होकर जाएंगे।
  • शिवपुरी, गुना से विक्की फैक्ट्री आने वाले वाहन भी सिकरौदा तिराहे से डायवर्ट होंगे। मोहनपुर, लक्ष्मणगढ़ पुल होकर जाएंगे।
  • मुरैना से आकर गोला का मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फूलबाग और महाराज बाडे जाने वाला यातायात अटल द्वार से जलालपुर से मलगढा चौराहा, चार शहर का नाका, हजीरा होकर शहर में आएगा।
  • लश्कर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से गोला का मंदिर होकर मालनपुर और भिंड जाने वाले वाहन रेसकोर्स रोड पर महाराजा गेट से डायवर्ट होंगे। सूर्य नमस्कार, इंद्रमणि नगर, 7 नंबर, 6 नंबर चौराहा से आर्मी एरिया, बड़ागांव, बेहटा चौकी से लक्ष्मणगढ़ होकर जाएगा।

ये भी पढ़ें:MPL t20 2024: 9 दिन ग्वालियर में चौके-छक्कों का रोमांच, स्टार खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग