9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पंचायत चुनाव: तीन चरण में मतदान के लिए तैयार हो रही रणनीति

पंचायत चुनाव से पहले तेज हो गई है तैयारी, चुनाव सामग्री खरीद के लिए भी शुरू होनी है प्रक्रिया...।

2 min read
Google source verification
election.png

election

ग्वालियर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं। इसके लिए 3 मार्च को घोषित हुई पंचायतों की मतदाता सूची के हिसाब से मतदान केन्द्रों को तैयार किया जाएगा। पंचों के आवेदन जमा कराने के लिए न्यूनतम 10 पंचायतों का समूह बनाकर क्लस्टर बनाया जाएगा। जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 750 से ज्यादा होगी, वहां अतिरिक्त मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर दर्ज मतदाताओं के वैक्सीनेशन की जानकारी भी ली जाएगी। जिले की 255 पंचायतों में होने वाले चुनाव में जिला और जनपद पंचायत सदस्य के लिए ईवीएम का उपयोग होगा, जबकि सरपंच और पंचों के लिए मतपत्रों का उपयोग होगा।

मतदाता सूचियों का होना है सत्यापन

-मतदाता सूची में अगर कुछ विशेष त्रुटि है तो आयोग से अनुमति लेकर दूर की जाएगी। मतदाता सूचियों को लेकर दावे आपत्तियों का समाधान 30 नवंबर तक होगा। मतदाता सूचियों का सत्यापन करने के साथ ही ग्राम पंचायतों में मौजूद सभी सभी मतदान केन्द्रों की भी स्थिति को परखने के बाद कमियों को दूर किया जाएगा।

अधिकारी-कर्मियों की नियुक्ति के लिए जाएगा प्रस्ताव

जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के लिए तीन चरण में होने वाले मतदान के लिए अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव भेजे जाएंगे। इसमें सैक्टर, जोनल अधिकारी आदि की नियुक्ति कर विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी की शक्तियां देने का प्रस्ताव शामिल रहेगा। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करके जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

यहां जमा होंगे नामांकन

जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईवीएम से मतदान होगा। सरपंच तथा पंच के लिए मत-पत्र एवं मतपेटी के माध्यम से मतदान होगा। सभी पंचायतों में आरओ और एआरओ की नियुक्ति की जानी है। जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र जिला मुख्यालय पर जमा होंगे और जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच के लिए विकासखंड मुख्यालय पर और पंच के नामांकन क्लस्टर स्तर पर जमा किए जाएंगे।