21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाई यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट, ग्वालियर-अहमदाबाद फ्लाइट आज से शुरू ये रहेगा शेड्यूल

अकासा एयर की ग्वालियर-अहमदाबाद सेक्टर फ्लाइट का उद्घाटन एक फरवरी को दोपहर 12.40 बजे केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह करेंगे... जानें शेड्यूल...

less than 1 minute read
Google source verification
new_flight_gwalior_to_ahemdabad_start_today_jyotiraditya_scindia.jpg

अकासा एयर की ग्वालियर-अहमदाबाद सेक्टर फ्लाइट का उद्घाटन एक फरवरी को दोपहर 12.40 बजे केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना से वर्चुअली जुड़ेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रद्यु्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री, नारायण सिंह कुशवाह, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और मोहन सिंह राठौर विधायक उपस्थित रहेंगे।

बड़ी मुश्किल से मिलती है फ्लाइट

ग्वालियर को पहले कई शहरों से जोड़ा गया, लेकिन यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ने से कई फ्लाइट बंद हो चुकी हैं। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आप सभी के सहयोग से फ्लाइट चलेंगी। नई- नई फ्लाइट काफी मुश्किल से मिलती हैं। इसके लिए यात्रियों को अपनी रुचि दिखानी होगी।

जो कमियां रह गईं थीं उन्हें दूर किया गया है

केंद्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर पोर्ट का निरीक्षण करने के बाद कहा था कि एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। कुछ कमियां थीं उन्हें सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इनका कार्य पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : पंडोखर सरकार ने बताया घर में क्यो आता है संकट...इस एक उपाय से लौट आएंगी खुशियां