
ग्वालियर। गुजरात (gujrat) जा रही निजी ट्रैवल्स की एक लग्जरी बस राजस्थान (rajasthan) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। मृतकों और घायलों में ग्वालियर-चंबल के यात्री शामिल हैं। हादसा सोमवार सुबह डूंगरपुर (dungarpur) से गुजरे नेशनल हाईवे 48 पर हुआ है।
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार मृतकों में भिंड के रहने वाले कल्याण सिंह और एक बच्ची निधि (6) की पहचान हो गई है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के वक्त बस में 10 से अधिक यात्री सवार थे। मृतकों के शव को डूंगरपुर के मर्चुरी में रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः
लेहणा घाटी पर हुआ हादसा
यह बस मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के ग्वालियर से गुजरात (gwalior to gujrat) के लिए रवाना हुई थी। बस नेशनल हाईवे 48 (nh-48) से गुजर रही थी, तभी डूंगरपुर जिले के लेहणा घाटी को पार कर रही थी तभी बस के ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण छूट गया और बस खाई में गिरने से पहले ही पलटकर रैलिंग के पास रुक गई। यदि बस खाई में गिर जाती तो और भी जनहानि हो सकती थी।
बताया जाता है कि भारी बारिश (heavy rain) के कारण यह हादसा हुआ है। निजी ट्रैवल्स की यह बस अनियंत्रित हो गई थी। बारिश के चलते सड़क पर भी कई जगह पानी भरा हुआ था। तेज रफ्तार होने के कारण बस को काबू करना मुश्किल हो गया और बस पलटकर खाई के किनारे पर पलट गई।
यह भी पढ़ेंः
यह हैं घायल यात्री
हादसे में ग्वालियर क्षेत्र के कई यात्री घायल हुए हैं, उनमें हिना पुत्री इसराज खान निवासी ग्वालियर, गुलिशा (30) पत्नी इसराज खान, निसार (6) पुत्र बहादुर निवासी ग्वालियर, निराली (11) पुत्री बहादुर, गल्लु सिंह (25) पुत्र हिम्मत सिंह निवासी भिंड, मनीषा (20) पत्नी गल्लूसिंह, दंशिका (6) पुत्री कल्याण सिंह निवासी छोटा रायपुर, सावित्री (58) पत्नी रामप्रसाद निवासी ग्वालियर, अमित सोनी (39) पुत्र योग प्रसाद सोनी निवासी भिंड, गिरजा (30) पत्नी बहादुर सिंह निवासी धनोली, संजीव (18) पुत्र अरदास कुशवाह निवासी भिंड, मोहित (20) पुत्र राजकुमार कुशवाह निवासी भिंड के रूप में हुई है। सभी घायलों का बिछीवाड़ा और डूंगरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Updated on:
08 Aug 2022 01:53 pm
Published on:
08 Aug 2022 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
