7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर देखने लगा गंदा वीडियो, पकड लिया हाथ तो महिलाओं ने चप्पलों से धुन डाला

शहर में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिलाएं एक मनचले की चप्पलों से धुनाई कर रहीं हैं। फूलबाग पुलिस चौकी के सामने की इस घटना में दो महिलाएं युवक को चप्पल मारते हुए पूछती जा रही हैं कि अब और छेड़ेगा। चप्पल से पिटता युवक हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। बताया जा रहा है कि फूलबाग चौराहा पर सोमवार शाम की घटना का यह वीडियो है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gwalior Viral Video News Mobile Porn Video News

Gwalior Viral Video News Mobile Porn Video News

ग्वालियर. शहर में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिलाएं एक मनचले की चप्पलों से धुनाई कर रहीं हैं। फूलबाग पुलिस चौकी के सामने की इस घटना में दो महिलाएं युवक को चप्पल मारते हुए पूछती जा रही हैं कि अब और छेड़ेगा। चप्पल से पिटता युवक हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। बताया जा रहा है कि फूलबाग चौराहा पर सोमवार शाम की घटना का यह वीडियो है।

एमपी के इन जिलों में डीजल 100 रुपए पार, और बढ़ेगी महंगाई

जानकारी के अनुसार दो महिलाएं शाम को टेंपो से अपने घर लौट रही थीं। टेंपो में एक युवक महिलाओं के पास बैठा और मोबाइल में पोर्न वीडियो देखने लगा। इतना ही नहीं, उसने एक महिला का हाथ पकड लिया। इसपर महिलाएं भडक उठीं; उन्होंने टेंपो रूकवाया और युवक को बाल पकड़कर टेंपो से बाहर खींच लिया। इसके बाद उसकी चप्पल से धुनाई शुरू कर दी।

सिंधिया मंच से दे रहे थे सीख, सामने ही उड़ती रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

युवक को इस तरह पिटता देखकर सड़क पर भीड एकत्रित हो गई। महिलाएं चप्पलें बरसाती रहीं और युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। हंगामा देखकर वहां पुलिस भी आ पहुंची हालांकि महिलाओं ने लिखित शिकायत करने से मना कर दिया। तब पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई और उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।