
Gwalior Viral Video News Mobile Porn Video News
ग्वालियर. शहर में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिलाएं एक मनचले की चप्पलों से धुनाई कर रहीं हैं। फूलबाग पुलिस चौकी के सामने की इस घटना में दो महिलाएं युवक को चप्पल मारते हुए पूछती जा रही हैं कि अब और छेड़ेगा। चप्पल से पिटता युवक हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। बताया जा रहा है कि फूलबाग चौराहा पर सोमवार शाम की घटना का यह वीडियो है।
जानकारी के अनुसार दो महिलाएं शाम को टेंपो से अपने घर लौट रही थीं। टेंपो में एक युवक महिलाओं के पास बैठा और मोबाइल में पोर्न वीडियो देखने लगा। इतना ही नहीं, उसने एक महिला का हाथ पकड लिया। इसपर महिलाएं भडक उठीं; उन्होंने टेंपो रूकवाया और युवक को बाल पकड़कर टेंपो से बाहर खींच लिया। इसके बाद उसकी चप्पल से धुनाई शुरू कर दी।
युवक को इस तरह पिटता देखकर सड़क पर भीड एकत्रित हो गई। महिलाएं चप्पलें बरसाती रहीं और युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। हंगामा देखकर वहां पुलिस भी आ पहुंची हालांकि महिलाओं ने लिखित शिकायत करने से मना कर दिया। तब पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई और उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।
Published on:
06 Jul 2021 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
