
चौबीस घंटे से हो रही झमाझम बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में पानी भर गया। दिन भर लोग बारिश के पानी के चलते रात तक परेशान होते रहे। वहीं उपनगर ग्वालियर के शील नगर के घरों में तो बारिश के पानी के चलते सीवर लाइन ही चौक हो गई। हालात यह हो गए कि लोगों के घरों में पानी भर गया। सितंबर में 98 साल बाद शहर में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है। जबकि बारिश ने सितंबर 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शील नगर के पास में ही नाले का पानी बारिश के पानी के साथ घरों में घुस गया। यह पूरे क्षेत्र में पानी इस कदर था कि लोग अपने घरों तक भी पहुंचने के लिए काफी परेशान होते रहे। देर शाम तक तो एक दो परिवार अपना घर छोडकऱ अपने रिश्तेदारों के घर तक चले गए। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी बारिश के दिनों में ऐसे हालात बन चुके है। वहीं उपनगर ग्वालियर के ही रानीपुर क्षेत्र में एक मकान की दीवार तक गिर गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
शहर के हालात ठीक नहीं होने से नगर निगम के अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में रात को निकले। लेकिन निगम के जिम्मेदार अधिकारी भी कुछ क्षेत्रों में घूमकर लौट गए। इसमें अपर आयुक्त, उपायुक्त के साथ एसडीएम तक शामिल हुए।
बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। इसमें सर्कुलेटिंग एरिया में लगी हाइमास्ट के साथ पार्किंग क्षेत्र की बिजली बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन दिनों रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते पूरे क्षेत्र में टूट फूट हो गई है।
बारिश के चलते कई क्षेत्रों में पानी भर गया। जिससे क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर पानी निकाला। रात 11 बजे तक फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में 20 शिकायतें आई। जहां पर टीम ने जाकर पानी को निकाला है। वहीं कहीं स्थानों पर तो गाड़ी पहुंचने से पहले ही पानी कम हो गया।
ये भी पढ़ें
Updated on:
12 Sept 2024 08:58 am
Published on:
12 Sept 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
