7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के जीवाजी विश्वविद्यालय में दो दिन की छुट्टी की घोषणा, रविवार के भी जारी कर दिए आदेश

Holiday orders issued for 2 days in MP दो दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jiwajiuniversity

jiwajiuniversity

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दो दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय JIWAJI UNIVERSITY द्वारा दो दिन का यह अवकाश घोषित किया गया है। जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं हालांकि इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है। हैरत की बात यह है कि शनिवार के साथ ही रविवार का भी अवकाश घोषित किया है जोकि सार्वजनिक अवकाश है। आदेश में यह भी स्पष्ट नहीं है कि सिर्फ विश्वविद्यालय का ऑफिसियल कामकाज बंद रहेगा या फिर शैक्षणिक गतिविधियां भी नहीं होंगी। छुट्टी की घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा आंतरिक परीक्षाओं के टाइम टेबिल और परिणाम भी घोषित किए गए हैं।

जीवाजी विवि प्रबंधन की ओर से दो दिन की छुट्टी घोषित करते हुए 29 नवंबर को आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार विश्वविद्यालय में 30 नवंबर और 01 दिसंबर का अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें: एमपी में किस मंत्री को मिलेगा वन विभाग, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान

जीवाजी विश्वविद्यालय के पत्र क्रमांक 9141 द्वारा आदेश जारी कर अवकाशों की सूचना दी गई। इस कार्यालय आदेश में कहा गया है कि आवश्यक कारण से विश्वविद्यालय 30 नवंबर और 01 दिसंबर को बंद रहेगा।

इस बीच जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा 29 नवंबर को आतंरिक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा कुछ परीक्षाओं के टाइम टेबल भी जारी किए गए हैं।जीवाजी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर भी परीक्षा कार्यक्रम अपलोड किए गए हैं।