
छह माह पहले हुई थी शादी, पत्नी के सामने ही रोते हुए तोड़ दिया दम
ग्वालियर। हरसी-भितरवार रोड पर ग्राम देवरी मुसाहरी मोड़ पर शाम 6 बजे एक बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। जिसमें पति पत्नी दोनों गंभीर घायल हो गए। इस दौरान पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को उपचार के लिए भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। पति के शव को पीएम के लिए डेड हाउस भेज दिया गया था। रात होने की वजह से पीएम सोमवार की दोपहर को किया गया।
बताते हैं कि गब्बर सिंह (26) पुत्र जगतसिंह जाटव निवासी धई पत्नी संगीता (24) के साथ बाइक से नरवर के पास स्थित ठाटी गांव साढू के यहां एक आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। अभी यह लोग हरसी भितरवार रोड के पास देवरी मुसाहरी मोड़ पर पहुंचे ही थे कि अचानक बिजली का पोल आने से बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई
जिसमें पति गब्बर की मौत हो गई और पत्नी संगीता घायल है। घटना की सूचना मिलने ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची। लेकिन रास्ते में पति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली बार जा रहा था ससुराल
गब्बर सिंह का विवाह छह माह पहले संगीता से हुआ था। रविवार को शादी के बाद पहली बार गब्बर अपने साढू के यहां बाइक से जा रहा था। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई और पत्नी से उसका सुहाग छिन गया है।
Updated on:
18 Nov 2019 01:56 pm
Published on:
18 Nov 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
