27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाराज होकर मायके गई पत्नी, पति ने वीडियो कॉल करके लगा ली फांसी, एन वक्त पर ऐसे बची जान

पति के इरादे भांपकर पत्नी ने फोन काटा और सास - ससुर को कॉल कर माजरा बताया। माता पिता ने तुरंत कमरे में पहुंचकर युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा।

2 min read
Google source verification
News

नाराज होकर मायके गई पत्नी, पति ने वीडियो कॉल करके लगा ली फांसी, एन वक्त पर ऐसे बची जान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, बीते दिनों एक पति - पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोक हो गई थी, जिसके चलते पत्नी मायके चली गई थी। इसपर पति द्वारा उसे बुलाने के लिए कई बार संपर्क किया, लेकिन, नाराज पत्नी घर लौटने को तैयार नहीं हुई। इसपर,पति ने उसे वीडियो कॉल किया और कहा घर लौटो वरना फांसी लगा रहा हूं।

पति के इरादे भांपकर पत्नी ने फोन काटा और सास - ससुर को कॉल कर माजरा बताया। इसके बाद युवक के कमरे में पहुंचे माता - पिता ने देखा कि, उनका बेटा फांसी के फंदे पर लटक चुका था। उन्होंने तत्काल ही उसे फंदे से उतारा। इस दौरान उसकी नब्ज चल रही थी। इसपर माता - पिता तत्काल ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे आइसीयू में भर्ती किया है।

यह भी पढ़ें- लाखों किसानों के लिए खुशखबरी ! फिर लागू हो रही है किसानों के बड़े फायदे की योजना, ऐसे मिलेगा लाभ


पत्नी को वीडियो कॉल करके बोला- जान दे रहा हूं

बता दें कि, जिले के गिरवाई के बिरथरियों का पुरा में मनमोहन कुशवाह ने पत्नी के घर न लौटने पर आत्महत्या का प्रयास किया है। दरअसल, मनमोहन की पत्नी मायके गई हैं। मनमोहन चाहता है कि, पत्नी वापस घर लौट आए, इसलिए उसने अपनी पत्नी को कई कॉल भी किए थे। लेकिन पत्नी नहीं लौटी तो मनमोहन ने गुस्से में सुसाइड की कोशिश की है। उसने फांसी का फंदा बनाया, फिर पत्नी को वीडियो कॉल किया। उससे कहा घर नहीं लौट रही तो फांसी लगाकर जान दे रहा हूं।

यह भी पढ़ें- क्लास रूम में 'पतली कमरिया' गाने पर डांस, छात्राओं के साथ टीचर ने भी लगाए ठुमके, वीडियो वायरल


अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

गिरवाई थाना प्रभारी रघुवीर मीणा ने बताया युवक को उसके माता-पिता ने समय पर पहुंचकर फंदे से उतार लिया। फिलहाल, उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

सिस्टम की लाचारी की तस्वीर ! देखें वीडियो