29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD HEAVY RAIN ALERT : ‘बिपरजॉय’ ने मचाई तबाही, कई मकान गिरे, भारी बारिश की WARNING

मध्यप्रदेश में 'बिपरजॉय' तूफान की एंट्री...दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुर में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट

2 min read
Google source verification
rain.jpg

ग्वालियर. 'बिपरजॉय' तूफान का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। राजस्थान से मध्यप्रदेश में तूफान के एंटर होने के बाद चंबल अंचल में बारिश और तेज आंधी का दौर जारी है। जिसके कारण चंबल के भिंड और मुरैना में आधा दर्जन से ज्यादा मकानों के धराशायी होने की खबरें सामने आई हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इन मकानों के धराशायी होने से अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट
बिपरजॉय तूफान ने देश के कई राज्यों में आफत मचा रखी है और अब वो राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुका है। मौसम विभाग ने दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर कलां में अगले 24 घंटों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि इन जिलों में तेज बारिश के साथ तेज आंधी भी चल सकती है और इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Monsoon update: 21 से 25 जून के बीच 103 घंटे अति भारी बारिश की चेतावनी

भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक ग्वालियर, निवाड़ी, गुना और शिवपुरी में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और यहां भी 40-50 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही 40-50 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ही नर्मदापुरम और भोपाल संभाग में भी आंधी चलने व बारिश होने की संभावना जताई गई है।

देखें वीडियो- आशिक के साथ भाग रही बेवफा बीवी को पति ने पकड़ा