
ग्वालियर. 'बिपरजॉय' तूफान का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। राजस्थान से मध्यप्रदेश में तूफान के एंटर होने के बाद चंबल अंचल में बारिश और तेज आंधी का दौर जारी है। जिसके कारण चंबल के भिंड और मुरैना में आधा दर्जन से ज्यादा मकानों के धराशायी होने की खबरें सामने आई हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इन मकानों के धराशायी होने से अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट
बिपरजॉय तूफान ने देश के कई राज्यों में आफत मचा रखी है और अब वो राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुका है। मौसम विभाग ने दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर कलां में अगले 24 घंटों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि इन जिलों में तेज बारिश के साथ तेज आंधी भी चल सकती है और इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज हो सकती है।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक ग्वालियर, निवाड़ी, गुना और शिवपुरी में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और यहां भी 40-50 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही 40-50 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ही नर्मदापुरम और भोपाल संभाग में भी आंधी चलने व बारिश होने की संभावना जताई गई है।
देखें वीडियो- आशिक के साथ भाग रही बेवफा बीवी को पति ने पकड़ा
Published on:
20 Jun 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
