27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांप ने काटा ​या किसी कीड़े ने! ये लक्षण दिखें तो फौरन पहुंचे अस्पताल

Snake- बारिश का मौसम शुरू होते ही सांप काटने के मामले तेजी से आने लगते हैं। बारिश के दिनों में कई प्रकार के कीड़े जमीन से बाहर निकलते हैं और लोगों को काटते भी हैं।

2 min read
Google source verification
Immediately rushed to hospital after seeing symptoms of snake bite

Immediately rushed to hospital after seeing symptoms of snake bite

Snake- बारिश का मौसम शुरू होते ही सांप काटने के मामले तेजी से आने लगते हैं। बारिश के दिनों में कई प्रकार के कीड़े जमीन से बाहर निकलते हैं और लोगों को काटते भी हैं। इनमें सबसे ज्यादा सर्पदंश की घटनाएं होती हैं। पहले लोग सांप के काटने के बाद झाड़ फूंक के चक्कर में काफी समय बर्बाद करते थे, लेकिन जागरूकता के कारण अब इसका इलाज कराने पर जोर दे रहे हैं। सर्पदंश के बाद लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। अच्छी बात यह है कि कई मरीज तो छोटे-छोटे गांवों से इलाज कराने आ रहे हैं, समय पर उपचार मिलने पर अधिकांश मरीज ठीक भी हो रहे हैं। ग्वालियर के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में सर्पदंश के हर दिन 8 से 10 मरीज आ रहे हैं। हालांकि इस बात पर अभी भी भ्रम बना रहता है कि सांप ने कांटा या किसी सामान्य कीड़े ने! इस पर डॉक्टर्स ने सांप के काटने के प्रमुख लक्षण बताए हैं।

ग्वालियर जिले में पिछले साल स्नेक बाइट के 381 मामले आए थे। वहीं इस साल अभी तक 47 मामले आ चुके हैं। जयारोग्य अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आईसीयू में सर्पदंश के हर दिन 8 से 10 मरीज आ रहे हैं। इसमें से एक दो गंभीर मरीज भी आते हैं।

बिना समय गवाएं डॉक्टर के पास पहुंचें

सांप काटने के मामले तेजी से बढे़ हैं। बारिश के सीजन में विशेष सावधानी की जरूरत रहती है। अगर सांप काट ले तो जितनी जल्दी हो डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए। जीआरएमसी के मेडिसिन विभाग के डॉ अजय पाल सिंह बताते हैं कि हमारे यहां एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन का पर्याप्त स्टाक है, जिससे इलाज में दिक्कत नहीं आ रही।

पिछले महीने 184 मामले आए

बारिश के चलते जून से ही सांप काटने के मामले बढ़ने लगे थे। जून महीने में 184 मामले जेएएच के मेडिसिन विभाग में पहुंचे जिसमें 99 पुरुष और 85 महिलाएं थीं। 3 लोगों की सांप काटने से मौत भी हुई थी। वहीं जुलाई महीने में यह आंकड़े तेजी से बढ़े हैं।

सांप ने काटा ​या किसी कीड़े ने! इन लक्षणों से करें पहचान

डॉक्टर्स और विशेषज्ञ, सांप के काटने ​या अन्य किसी साधारण कीड़े के काटने के लक्षणों में फर्क स्पष्ट करते हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि सांप के काटने की पहचान करने के लिए यह देखें कि शरीर में लगा घाव कैसा है। अगर घाव के आसपास सूजन और लाली है, काटने की जगह पर दर्द हो रहा है, सांस लेने में तकलीफ है, उल्टी और मतली आ रही है, आंखों से साफ नहीं दिख रहा है तो ये सभी लक्षण सांप काटने के हैं। ऐसे में मरीज को फौरन अस्पताल ले आना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग