scriptJan Gan Man Yatra third day in MP Gulab Kothari said Candidates are aggressive because they contesting elections | जन गण मन यात्रा का एमपी में तीसरा दिन : गुलाब कोठारी बोले- प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे इसलिए आक्रामक, वोट मांगने जाएंगे तो... | Patrika News

जन गण मन यात्रा का एमपी में तीसरा दिन : गुलाब कोठारी बोले- प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे इसलिए आक्रामक, वोट मांगने जाएंगे तो...

locationग्वालियरPublished: Nov 09, 2023 10:49:04 am

Submitted by:

Faiz Mubarak

मध्यप्रदेश में जन गण मन यात्रा का तीसरा दिन : दतिया के मां पीताम्बरा शक्तिपीठ में पत्रिका प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने पीताम्बरा संस्कृत विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संस्कृत विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी भेंट की।

Jan Gan Man Yatra
जन गण मन यात्रा का एमपी में तीसरा दिन : गुलाब कोठारी बोले- प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे इसलिए आक्रामक, वोट मांगने जाएंगे तो...

मध्य प्रदेश में मतदाताओं का मन टटोलने निकले पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा तीसरे दिन बुधवार को शिवपुरी से 181 किमी का सफर तय करके ग्वालियर पहुंची। इस दौरान पांच पड़ावों में संवाद के दौरान डॉ. गुलाब कोठारी ने कहा कि मतदाताओं को खुद के साथ ये भी सोचना होगा कि कौन उनके बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाएगा। मौजूदा समय में लोकतंत्र की तस्वीर बदल रही है इसलिए मतदाता को खुद की भूमिका पर काम करने की जरूरत है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.