6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कांग्रेस की हालत देख सिंधिया भाजपा में शामिल हो सकते हैं, क्या बीजेपी के शीर्ष नेता स्वीकार करेंगे उनका नेतृत्व?’

सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से क्या शिवराज सिंह चौहान और नरेन्द्र सिंह तोमर जैसे नेता उनका नेतृत्व स्वीकार करेंगे। भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया प्रदेश में 2 नम्बर की स्थिति तो स्वीकार नहीं करेंगे।

3 min read
Google source verification
jyotiraditya scindia

'कांग्रेस की मौजूदा हालत देख ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो सकते हैं, क्या शीर्ष नेता स्वीकार करेंगे उनका नेतृत्व'

ग्वालियर. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की अटकलें एक बार फिर से उठने लगी हैं। ग्वालियर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राज चड्ढा एक लेख लिखा है। इस लेख में उन्होंने सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर लिखा तो दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज भी कंसा है। राज चड्ढा ने अपने लिखा है-कांग्रेस की वर्तमान हालत देख कर कोई आश्चर्य नहीं होगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अंततः भाजपा जॉइन कर लें और भाजपा भी उन्हें सहर्ष शामिल कर ले। कांग्रेस पर इसका जो परिणाम होगा वह कांग्रेसियों की चिंता का विषय होगा।

इसे भी पढ़ें- सिंधिया खेमे की मंत्री ने कमलनाथ सरकार पर बोला हमला, कहा- अब अपनी बात किसे सुनाऊं

स्वाभिमानी कार्यकर्ताओं का क्या होगा
उन्होंने लिखा- हमारी चिंता यह है कि फिर प्रदेश में भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं का क्या होने वाला है। क्या हमारा स्वाभिमानी कार्यकर्ता महल के दरवाज़े पर वैसे ही खड़ा रहना पसंद करेगा जैसे आज मज़बूरी में कांग्रेसी खड़े रहते हैं? ऊपर ऊपर से तो नरेंद्र सिंह को किसी के साथ भी एडजस्ट करने में कठिनाई नहीं होगी, पर खुला खेल फर्रुखाबादी खेलने वाले जयभान सिंहजी क्या करेंगे? प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ता उस नेता का नेतृत्व दिल से स्वीकार करेंगे, जिसके विरुद्ध वे आज तक संघर्ष करते आये हैं और उन्हें सामंतवाद का चेहरा मानते रहे हैं?

क्या कांग्रेसी भी भाजपाई हो चुके होंगे
उन्होंने लिखा- क्या कुशाभाऊ ठाकरे से लेकर शिवराज सिंह चौहान जैसे ज़मीन से जुड़े नेताओं के नेतृत्व तले काम करने वाले उन्हें अपना नेता मान लेंगे जिसका अपनी श्रेष्ठता का आग्रह सदैव चरम पर रहा है? कर भी सकते हैं। आज की राजनीति में जब मान सम्मान से व्यक्तिगत लाभ मुख्य हो गया है तो कार्यकर्ता भी सम्भवतः सब कुछ भूल कर नए समीकरण बिठाने में लग जाएंगे। पर इतना सब करने के बाद भी क्या वो ज्योतिरादित्य जी की गुड बुक में आ जायेगा?

इसे भी पढ़ें- कमलनाथ जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोकने के लिए इस नेता को मिल सकती है कमान !


क्या वो उनके विश्वास प्राप्त वर्तमान कांग्रेसियों के जो तब भाजपाई हो चुके होंगे, की तुलना में "महाराज" की नज़र में ठहर सकेगा ? क्या प्रद्युम्नसिंह तोमर और सम्भाग के उनके अन्य चेले चांटों के सामने अपनी वर्तमान जगह पर टिके रह सकेगा? "महाराज" की पहली पसंद उनके वर्तमान सामन्त होंगे या हमारे "देव दुर्लभ कार्यकर्ता" ?

क्या उन्हें स्वीकार करेगी भाजपा
सबसे बड़ा सवाल, भाजपा के वर्तमान "सर्वशक्तिमान" क्या उन्हें दिल से स्वीकार करेंगे और अपने साम्राज्य की चाबी सहर्ष उन्हें सौंप देंगे? प्रदेश में 2 नम्बर की स्थिति तो महाराज स्वीकार करेंगे नहीं, शिवराज और नरेंद्र सिंह उनके नेतृत्व को कभी दिल से स्वीकार करेंगे ? शायद कभी नहीं। वैसे भी ऊपर से हां, हां करने और अंदर से जड़ें काटने में सिद्ध हस्त हमारे नेता ज्योतिरादित्य की गति सांप छछून्दर वाली नहीं कर देंगे, कहा नहीं जा सकता।

इसे भी पढ़ें- भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका, मंत्री का दावा- कांग्रेस के पक्ष में आएंगे 8 बीजेपी विधायक

सिंधिया ने धारा 370 का किया था समर्थन
ज्योतिरादित्य सिंधिया के धारा 370 हटाए जाने का समर्थन करने के बाद सोशल मीडिया में उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें आ रही थीं। वहीं, भाजपा के कई बड़े नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ भी की है। पार्टी के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने तो सिंधिया को भाजपा परिवार का सदस्य ही बताया था।