30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देशी-विदेशी पर्यटकों को बढ़ाने के लिए कही यह बात

tourism plan-केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देखा ग्वालियर टूरिज्म प्लान का प्रजेण्टेशन।

2 min read
Google source verification
Jyotiraditya-Scindia

Jyotiraditya Scindia

ग्वालियर. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर ग्वालियर के पर्यटन को उभारने के लिए टूरिज्म प्लान को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे देश-विदेश के पर्यटक आकर्षित हों। पर्यटकों की रुचि को ध्यान में रखकर सर्किट रूट का निर्धारण अर्थात हैरिटेज, संस्कृति, संगीत इत्यादि के आधार पर पर्यटन सर्किट का निर्धारण किया जाए। यह निर्देश केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबंधित अधिकारियों को दिए। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये तैयार किए गए टूरिज्म प्लान का गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रजेंटेशन देखा और विस्तार से समीक्षा की।

ये बिंदू बताए सिंधिया ने

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विशेषज्ञ टूरिज्म एडवाइजर नियुक्त करने, पर्यटकों की सुरक्षा व पर्यटन के लिहाज से विशेष यातायात वाहन, अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन वेबसाइट, स्थानीय आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट को बढ़ावा, एडवेंचर स्पोट्र्स मसलन पैराग्लाइडिंग, चंबल राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, स्थानीय खूबियों को बताते हुए टूरिज्म की ब्राण्डिंग, ग्वालियर के उत्तरी दिशा में मुरैना व आगरा की ओर के पर्यटन स्थल को जोड़ते हुए टूरिस्ट सर्किट एवं दक्षिण दिशा में झांसी व चंदेरी इत्यादि को जोड़ते हुए टूरिस्ट सर्किट शामिल हैं। टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मूर्तरूप दिए जाने वाले ऐसे कार्य जो बिना बड़े खर्च के तुरंत धरातल पर लाए जा सकते हैं।

बॉयर-सेलर की तर्ज पर करें टूरिज्म मीट

सिंधिया ने कहा पर्यटन मीट कर में ग्वालियर सहित जयपुर, आगरा, नई दिल्ली इत्यादि शहरों में काम कर रहीं टूरिज्म एजेंसियों को बुलाएं और बेहतर प्रजेंटेशन के जरिए उनमें विश्वास जगाएं कि ग्वालियर का पर्यटन उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।

शहर में तीन पर्यटन सर्किट प्रस्तावित

स्मार्ट सिटी की सीइओ जयति सिंह ने टूरिज्म प्लान के बारे में बताया कि शहर में तीन टूरिस्ट सर्किट विकसित करने का प्रस्ताव है, जिनमें महाराज बाड़ा, फूलबाग-बैजाताल व थीम रोड़ सर्किट शामिल है। महाराज बाड़ा सर्किट में महाराज बाड़ा क्षेत्र के हैरीटेज भवनों पर फसाड लाइटिंग, डिजिटल लाइब्रेरी, कल्चरल हैरीटेज म्यूजियम व प्लेनेटेरियम, जियो साइंस म्यूजियम, अटल मेमोरियल स्कूल, फूड व क्रॉफ्ट मार्ट, पुरानी कलेक्ट्रेट, मल्टी लेवल बेसमेंट पार्किंग सहित अर्बन पार्क, गांधी मार्केट, महाराज बाड़ा क्षेत्र की विभिन्न ओलियों का हैरीटेज व आकर्षक पैदल मार्ग शामिल हैं। इसी तरह फूलबाग सर्किट में फूलबाग, महारानी लक्ष्मीबाई समाधि, इटालियन गार्डन, जल विहार, मोतीमहल बैजाताल, संग्रहालय, आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर इत्यादि शामिल हैं। थीम रोड़ सर्किट में अचलेश्वर मंदिर, एमएलबी कॉलेज, सिंधिया राजघराने की छतरियां, कटोराताल इत्यादि शामिल किए गए हैं।

स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिले

कलेक्टेट में हुई बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने भी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र की समृद्ध पर्यटन विरासत के बारे में ग्वालियरवासियों को जागरुक करें, जिससे स्थानीय लोगों में पर्यटन के प्रति रूचि पैदा हो और वे जब बाहर जाएं तब दूसरे क्षेत्र के लोगों को भी यहां के पर्यटन की खूबियां गिना सकें। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने को लिए गए निर्णयों को समय-सीमा के भीतर धरातल पर लाएं। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल व साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ग्वालियर टूरिज्म को लेकर सुझाव दिए।