29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kargil Vijay Diwas 2020 : ग्वालियर के सपूत ने फहराया था टाइगल हिल पर तिंरगा, हंसते-हंसते हो गया शहीद

सरमन ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर बढ़ाया मान

2 min read
Google source verification
Kargil Vijay Diwas

Kargil Vijay Diwas

ग्वालियर। भारत और पाकिस्तान के बीच सन 1999 में कारगिल युद्ध हुआ। करीब 60 दिन चले इस युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है। युद्ध में भारतीय सेना ने जिस पराक्रम और साहस का परिचय दिया उस पर पूरा देश आज भी गर्व करता है। 26 जुलाई को भारतीय सेना को इस युद्ध में जीत मिली। कारगिल युद्ध पर डायरेक्टर जेपी दत्ता ने फिल्म एलओसी कारगिल भी बनाई और इस फिल्म के जरिए शहीदों की कुर्बानी को बड़े पर्दे पर पेश किया था।

Kargil Vijay Diwas 2020 : जवानों की शहादत देकर पाई विजय और दुश्मन को सिखाया सबसे बड़ा सबक, जानिए

इस कारगिल युद्ध में ग्वालियर का एक सपूत भी था,जिसने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। कारगिल में टाइगर हिल पर फतह के बाद सेकंड राजपूताना राइफल्स के जवान जब वहां तिरंगा फहरा चुके थे तभी वहां पाकिस्तानी सैनिक द्वारा फेंके गए हैंड ग्रेनेड से सरमन सिंह शहीद हो गए थे। वीर सपूत के परिजनों ने बताया कि सरमन ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर ग्वालियर का मान बढ़ाया है।

पाक सेना ने छिपकर किया था हमला
मई 1999 में पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के करगिल में हमला कर दिए जाने के बाद सेकंड राजपूताना राइफल टाइगर हिल पर कब्जा करने का टास्क दिया गया था। पाकिस्तानी सेना और आतंकवादी बंकरों में ऊपर की ओर छिपकर हमला कर रहे थे,जबकि भारतीय सेना नीचे की ओर थी। इसके बाद भी राजपूताना राइफल ने विपरीत परिस्थितियों में टाइगर हिल पर पहुंचकर पाकिस्तानी सेना पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने यहां तिरंगा फहराया।भारतीय सेना के हमले में कुछ पाकिस्तान की सेना के जवान बच गए थे और वे छुपकर यहां बैठे थे।

MP Corona Cases Live Update: ग्वालियर में 4629 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 32 लोगों की मौत

जैसे ही भारतीय सेना ने वहां तिरंगा फहराया इसके बाद ही एक हेंडग्रेनेड वहां आकर गिरा, हैंडगे्रनेड के हमले में 28 जून की रात को सरमन सिंह का बलिदान हो गया। करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया जाता है। शहीद सरमन सिंह का शव जब यहां लाया गया था तब उनके बेटे और बेटी छोटे-छोटे थे, अब उनका विवाह हो चुका है। सरमन की पत्नी सरोज कुमारी मुरार में ही रहती हैं। वहीं उनका बेटा सरकार की ओर से आवंटित पेट्रोल पंप चला रहा है।