बता दें कि दीपावली पर पटाखों से डीडी नगर का एक्यूआई 433 पर और महाराजा बाड़ा, सिटी सेंटर व फूलबाग क्षेत्र का एक्यूआई भी 300 के पार पहुंच गया था। इधर सिटी सेंटर क्षेत्र में पेड़-पौधे अधिक होने से प्रदूषण का स्तर 302 से नीचे आकर 182 पर पहुंच गया है।
पूर्व रेक्टर व एचओडी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री जेयू के प्रो डीडी अग्रवाल के अनुसार शहर का ओवरऑल प्रदूषण कम होने में कम से कम चार से पांच दिन लग सकते हैं। प्रो. अग्रवाल बताते हैं कि सिटी सेंटर क्षेत्र में काफी संख्या में पेड़-पौधे होने से हवा यहां तेजी के साथ घुल रही है। इसके प्रदूषण का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। जबकि डीडी नगर व महाराज बाड़ा क्षेत्र में पेड़-पौधे कम होने के साथ ही अधिक संख्या में निर्माण कार्य व घने मकान हैं। इसके चलते वहां प्रदूषण कम होने में अभी समय लगेगा। हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में तेजी से कमी आएगी।
डीडी नगर
एक्यूआई-367
पीएम 10-256.70
पीएम 2.5-206.72
महाराज बाड़ा
एक्यूआई-321
पीएम 10-243.41
पीएम 2.5-147.91
सिटी सेंटर
एक्यूआई-182
पीएम 10-178.57
पीएम 2.5-84.56
नोट : यह आंकड़े ईएनवी अलर्ट एप से लिए गए हैं।