
ग्वालियर. ग्वालियर में शादी की सालगिरह पर लव मैरिज का दर्दनाक अंत होने का मामला सामने आया है। यहां एक लेडी कॉन्सटेबल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। लेडी कॉन्स्टेबल ने चार साल परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर पहले SAF जवान से लव मैरिज की थी। वहीं लेडी कॉन्स्टेबल की मौत के बाद उसके परिजन ने पति व ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। लेडी कॉन्स्टेबल की एक ढाई साल की बेटी भी है।
मैरिज एनिवर्सरी पर सुसाइड
ग्वालियर के पड़ाव थाने में पदस्थ महिला आरक्षक रीना परमार (सिकरवार) ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। घटना 8 मई की रात करीब 11 बजे की है। 8 मई को रीना की चौथी मैरिज एनिवर्सरी थी। बताया गया है कि उसने भिंड में एसएएफ में पदस्थ आरक्षक पति अमन से फोन पर बात की और फिर घर में रखा सल्फास खा लिया। घटना का पता उस वक्त चला जब रीना की सास ढाई साल की बेटी शिवान्या को लेकर रीना के कमरे में गई तो देखा रीना उल्टियां कर रही थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे ग्वालियर जेएएच अस्पताल रेफर कर दिया और वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में रीना की सांसें थम गईं।
4 साल पहले की थी लव मैरिज, ढाई साल की है बेटी
खुदकुशी करने वाली महिला आरक्षक रीना परमार ने 4 साल पहले 8 मई 2019 को एसएएफ में पदस्थ आरक्षक अमन उर्फ नितिन से लव मैरिज की थी। नितिन और रीना एक दूसरे को बचपन से जानते थे। दोनों की एक ढाई साल की बेटी भी है जिसका नाम शिवान्या है। बताया गया है कि सोमवार को रोजाना की तरह ड्यूटी करने के बाद शाम को रीना अपने ससुराल पहुंची थी जहां उसने पहले अपनी बेटी के लिए फ्रॉक सिली और फिर सास के लिए खाना बनाया। इसके बाद उसने पति अमन उर्फ नितिन से फोन पर बात की और इसी दौरान ऐसा कुछ हुआ कि उसने घर में रखी सल्फास खा ली।
पति-ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
रीना की मौत की खबर लगते ही उसके मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। मायके पक्ष ने पति नितिन उर्फ अमन व ससुरालवालों पर रीना को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। रीना के भाई का कहना है कि रीना ने लव मैरिज जरुर की थी लेकिन वो शादी के बाद खुश नहीं थी। पति का भिंड में किसी दूसरी लड़की से लव अफेयर चल रहा था जिसे हमने एक दो बार रंगेहाथों भी पकड़ा था। यही कारण था कि मैरिज एनिवर्सरी पर भी वो बार-बार बुलाने पर घर नहीं आया था। कोई सुसाइड नोट न मिलने के कारण फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा
Published on:
09 May 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
