29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मठ-मंदिरों से ज्यादा व्यक्ति निर्माण जरूरी- मां कनकेश्वरी देवी

महलगांव करोलीमाता मंदिर में श्रीमद्देवी कथा में मां कनकेश्वरी देवी ने कहा कि चाहे जितने बड़े मठ मंदिर बना लो, जब तक अच्छे लोगों का निर्माण नहीं करोगे तो इनका कोई फायदा नहीं होगा...

less than 1 minute read
Google source verification
maan_kandeshwari_dewi_in_gwalior.jpg

महलगांव करोलीमाता मंदिर में श्रीमद्देवी कथा में मां कनकेश्वरी देवी ने कहा कि चाहे जितने बड़े मठ मंदिर बना लो, जब तक अच्छे लोगों का निर्माण नहीं करोगे तो इनका कोई फायदा नहीं होगा। मंदिर और धर्म स्थानों का निर्माण जरूरी है, लेकिन चरित्रवान लोगों का निर्माण करना उससे भी जरूरी है।

ये भी पढ़ें :हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा फरवरी में, यहां 90 केंद्रों पर 50313 स्टूडेंट देंगे बोर्ड परीक्षा

मां कनकेश्वरी ने आगे कहा कि यदि हम अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण नहीं करेंगे तो वो विवाद और संघर्ष का कारण बनेंगे। उन्होंने बताया कि मां शक्ति की साधना वही लोग कर सकते हैं जो पत्नी पुत्रवधु, बेटी का सम्मान करते हैं, जिन पर कुलदेवी और गुरुजनों की कृपा हो, लेकिन जो साधना के अधिकारी नहीं हैं जिनके लिए साधना योग्य होने के भी उपाय हैं। वैसे तो नवरात्रि में देवी भागवत कथा का आयोजन सर्वोत्तम होता है, लेकिन इसके लिए समय और दिन निश्चित नहीं हैं। यह कितने भी दिन और कभी भी कराई जा सकती है। 5 बार देवी भागवत करने से पृथ्वी का असर खत्म हो जाता है और पूर्ण शुद्धता आ जाती है। ये कथा कार्तिक स्वामी ने अगस्त को सुनाई थी। देवी भागवत कथा के दौरान स्फूर्ति बनाए रखने के लिए भोजन का संयम करेे। अंत में कन्या एवं ब्राह्मणों का पूजन करें।

ये भी पढ़ें :ठंड ने दी दिलों पर दस्तक, बढ़े दिल मरीज, इस सीजन में रहें अलर्ट रोजाना अस्पताल आ रहे हार्ट अटैक के 40 मामले
ये भी पढ़ें :हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम नहीं दिया, तो कोर्ट ने बीमा कंपनी को सुनाया ऐसा फरमान