
ग्वालियर। मुरार व्यापारी के पुत्र का शव इटावा कानपुर स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर मिला है। छात्र रिश्तेदारों के साथ कोलकाता स्थित पाश्र्वनाथ दर्शन को जा रहा था। चिक संतर में रहने वाले प्रिया बॉबी जैन का बाइस वर्षीय पुत्र सार्थक शुक्रवार सुबह ही रिश्तेदारों के साथ जौतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से रवाना हुआ था। 10 बजे के आसपास इटावा-कानपुर के पास गेट पर खड़ा तभी वब चलती ट्रेन से गिर गया। औरेया जिला अस्पताल में शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। उसके बाद रात को ही छात्र का अंतिम संस्कार किया गया।
दूसरी बोगी में थे रिश्तेदार
सार्थक के रिश्तेदार शुक्रवार को पाश्र्वनाथ के लिए रवाना हो रहे थे। जानकारी लगते ही वह भी बुधवार को आगरा पहुंच गया। उसके बाद इसका रिजर्वेशन न होने पर एक दिन पहले ही तत्काल में रिजर्वेशन कराया था। उसके बाद अब शुक्रवार को अपने रिश्तेदारों के साथ दूसरी बोगी बी- वन कोच में यात्रा कर रहा था।
बिल्डर आदित्य की मौत में सीबीआई को नोटिस
ग्वालियर। जेल में अमानवीय मारपीट से हुई बिल्डर आदित्य भदौरिया की मौत के मामले में पत्नी नीलम सिंह भदौरिया द्वारा उच्च न्यायालय में प्रस्तुत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है। साथ ही डीजीपी मध्यप्रदेश, डीजी जेल, एसपी ग्वालियर व अधीक्षक सेंट्रल जेल को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
न्यायमूर्ति आनंद पाठक द्वारा याचिकाकर्ता नीलम की एडवोकेट आनंद राव चौहान के माध्यम से याचिका प्रस्तुत कर मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता चौहान ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा की गई जांच का वे सम्मान करते हैं लेकिन बिल्डर आदित्य सिंह की जिस अमानवीयता के साथ हत्या की गई उसके लिए षडयंत्र रचने वाले लोगों तथा जेल में मारपीट किसने की और किसके कहने पर की इसका खुलासा सीबीआई जांच में ही संभव है, इसलिए न्यायालय से मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने का निवेदन किया गया। आदित्य सिंह की जेल में अमानवीय तरीके से हुई मारपीट से मौत के बाद जेल प्रशासन ने इस मामले को दबाने के लिए उनके परिवार के लोगों से कहा था कि आदित्य की मौत सांप के काटने से हुई थी। जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी उनके परिवार के लोगों को नहीं दी थी, उन्हें कहीं अन्यत्र से यह जानकारी मिली थी। न्यायालय ने सीबीआई को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
Published on:
02 Dec 2017 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
