मुस्कान प्लास्टिक फैक्ट्री में रात 8.30 बजे आग लग गई। यह फैक्ट्री पप्पू गुप्ता की है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा। फिलहाल आग को बुझाने के लिए लगातार पानी फेंका जा रहा है और इसके लिए मालनपुर से भी गाड़ी मंगवाई गई है। आग से लगभग दो करोड़ से अधिक का नुकसान होने की बात बताई जा रही है।
मोटर चालू करते ही लगी आग
स्थानीय लोगों ने बताया, महिला ने जैसे ही पानी भरने के लिए मोटर को चालू किया उसी से शॉर्ट सर्किट होकर आग लग गई। फैक्ट्री में केयर टेकर के रूप में पदस्थ महिला ने अपने स्तर पर आग को कंट्रोल करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। बाद में फायर अमले को सूचना दी गई। कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी पहुंचे कलेक्टर रुचिका चौहान, आयुक्त अमन वैष्णव, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, एसडीएम व फायर अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: पेट्स का भी जरूर कराएं बीपी-शुगर लेवल टेस्ट, बढ़ गए हार्ट अटैक से मौत के मामले