
jyotiraditya m. scindia and S. Jaishankar
ग्वालियर के योग थेरेपिस्ट प्रबल कुशवाह की चीन में रहस्यमयी ठंग से हुई मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल था। परिजन की गुहार के बाद शव को भारत लाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे आए हैं। सिंधिया ने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही प्रबल कुशवाह का शव ग्वालियर आ जाएगा।
ग्वालियर के योग थेरेपिस्ट प्रबल कुशवाह मार्च 2022 में एक चीनी युवती और एक अन्य दोस्त के साथ चीन गया था। प्रबल वहां योग सिखाता था और प्रदर्शन भी करता था। 20 दिसंबर 2023 को उसका फोन बंद आ रहा था। तब परिजनों ने काफी प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद घबराए परिजनों ने वहां के राजदूत से संपर्क किया तो पता चला कि उसकी तो मौत हो गई है। आत्महत्या की आशंका जताई गई है। इस घटना से हैरान परिजनों का आरोप है कि उसकी महिला और एक पुरुष मित्र ने हत्या कर दी है। बेटे का शव भारत लाने के लिए परिजनों ने काफी प्रयास किए लेकिन कोई हल नहीं निकला।
परिजनों के आरोप
प्रबल की चीन में मौत पर परिजनों ने कई आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि प्रबल के साथियों ने उसे जहर देकर फांसी पर लटकाया है। प्रबल ने कुछ दिन पहले पैसों के लेन-देन को लेकर ऑनर और उसके बीच झगड़ा होना बताया था। इसके बाद इस घटना का होना सुसाइड नहीं है, बल्कि उसके ऑनरों की ओर से हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया। ग्वालियर के माधौगंज ताना क्षेत्र के रॉक्सी पुल निवासी सुरेंद्र कुशवाह टैक्सी चालक हैं, उनका इकलौता बेटा प्रबल कुशवाह योग थेरेपिस्ट था। उसे चीन के बीजिंग से योग सेंटर में नौकरी का ऑफर मिला था। इस ऑफर को करियर का टर्निंग प्वाइंट मानकर प्रबल कुशवाह चीन गया था।
मदद को आगे आए सिंधिया
ग्वालियर के इस युवक की चीन में मौत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मदद के लिए आगे आए। सिंधिया के पास गुहार पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क किया और चीन से प्रबल कुशवाह का शव ग्वालियर तक लाने पर चर्चा की। इसके बाद भारत सरकार ने चीन सरकार से संपर्क साधा और शव को ग्वालियर लाने की औपचारिकता शुरू हो गई।
सिंधिया ने फेसबुक पर कहा
सिंधिया ने प्रबल कुशवाह का शव भारत लाने के प्रयासों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार व्यक्त किया है। सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने मेरे आग्रह पर यह एक्शन लिया है। प्रबल कुशवाह के शव को चीन से वापस लाने का अनुरोध स्वीकार किया। विदेश मंत्री के हस्तक्षेप के बाद बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने इस मामले में प्राथमिकता से कार्यवाही शुरू कर दी तथा संबंधित स्थानीय अधिकारियों के साथ मौत की जांच भी शुरू कर दी गई है। सिंधिया ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि जल्द ही मृतक के पार्थिक शरीर को भारत लाया जाएगा। सिंधिया ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की है।
Updated on:
04 Jan 2024 01:39 pm
Published on:
04 Jan 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
