21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 मिनट में लूट की दो वारदातें, सोने की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, हैरान कर देने वाली तस्वीरें CCTV में कैद

-शहर में एक के बाद एक चेन लूट की दो वारदातें-12 मिनट में डाक्टर और प्रॉपर्टी डीलर से लूट-दोनों वारदातों में बदमाशों ने लूटी सोने की चेन-CCTV कैमरे में कैद हुई दोनों वारदातों की तस्वीरें

3 min read
Google source verification
News

12 मिनट में लूट की दो वारदातें, सोने की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, हैरान कर देने वाली तस्वीरें CCTV में कैद

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, यहां मंगलवार को दिनदहाड़े सिर्फ 12 मिनट के भीतर ही दो बदमाशों ने एक डाक्टर और एक प्रॉपर्टी डीलर के गले से सोने की चेन लूट ली। दोनों वारदातें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गईं, जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। सामने आए वीडियो में लूटे के शिकार दोनों लोग अपने अपने डॉगी के साथ सड़क पर टहल रहे थे, इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने मौका पाकर गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। दोनों घटनाएं मुरार और गोला का मंदिर इलाके की हैं।


सामने आए वारदात के CCTV फुटेज के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने मुंह पर मास्क पहन रखे थे। साथ ही, उनकी बाइक की आधी नंबर प्लेट टूटी हुई थी। इस वारदात के चंद मिनट बाद ही गोला का मंदिर मेला ग्राउंड पर इसी तरह बाइक सवारों द्वारा चेन लूट की खबर मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई नहीं मिला। मुरार पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- पत्रिका स्टिंग : प्रशासन ने शराब दुकान को कर दिया सील, फिर भी धड़ल्ले से बिक्री जारी


12 मिनट के भीतर दो इलाकों में लूट

उपनगर मुरार की सीपी कॉलोनी के पास स्थित बैंक कॉलोनी में रहने वाले त्रिलोक सिंह राजपूत पुत्र गुलाब सिंह प्रॉपर्टी डीलर हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी वो अपने डॉग को सैर कराने के लिए निकले थे। अभी वो छह नंबर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि, अचानक पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो मास्क पहने बदमाशों ने उनके पीछे से गले पर झपट्टा मारा और दो तौला बजनी सोने की चेन लूटकर मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से त्रिलोक कुछ सैकंड तो समझ भी नहीं पाए, लेकिन जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि, बदमाश उनकी चेन लूटकर भाग रहे हैं तो उन्होंने बी बाइक के पीछ दोड़ लगा दी। लेकिन पकड़ने में सफल नहीं हो सके। उन्होंने बाइक का नंबर देखा तो पता चला कि बदमाशों ने नंबर प्लेट तोड़ी हुई लगाई थी। गाड़ी का आखिरी नंबर सिर्फ एक ही नजर आया। जिससे बाइक सवार बदमाशों का सुराग लगा पाना बहुत मुश्किल है।

वारदात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी के बाद बदमाशों को तलाशने के लिए शहर भर में नाकाबंदी कर दी, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि, गोला का मंदिर थानाइलाके में आने वाले मेला ग्राउंड में भी एक चेन लूट इसी तरह के हुलिया वाले बदमाशों ने की है। पर पुलिस को स्पॉट पर कोई नहीं मिला। दोपहर तक कोई फरियादी थाने नहीं पहुंचा था।

यह भी पढ़ें- PSC के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, रात 3 बजे युवती से बोला था 'सुसाइड कर रहा हूं'


इस हुलिये के थे लुटेरे

लूट के शिकार प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि, वो सड़क के रॉन्ग साइड वॉक करते हुए जा रहे थे और बदमाशों ने भी उसी साइड पर आकर पीछे से वारदात को अंजाम दिया था। दोनों बदमाश की उम्र 20 से 25 रही होगी। बाइक चला रहे बदमाश ने पीली टी-शर्ट पहनी हुई थी और पीछे बैठे बदमाश ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी।


CCTV कैमरे में कैद पूरी घटना

पुलिस ने पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश कैद हुए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पता चला है कि बाइक पर आगे फाइव या एस लिखा हुआ है। अब पुलिस बाइक के और बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश में जुट गई है।