
Monsoon Update
इसके चलते अब मानसून के मौसम में भी गर्मी का असर देखने को मिलने लगा है। दिन में 2.30 बजे के आसपास तो तापमान 34 डिग्री पर पहुंच गया। इसके चलते शाम तक लोग परेशान होते रहे। पिछले वर्षों में सितंबर में काफी बारिश होती रही है, लेकिन इस बार अच्छी बारिश यहां पर इस महीने कम रही है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 25 सितंबर से राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। राजस्थान से ग्वालियर लगा हुआ है। इसलिए मध्य प्रदेश में सबसे पहले विदाई ग्वालियर से होती है, लेकिन मानसून की गतिविधियां अब लगभग खत्म सी हो रही है। इसके चलते उमस और गर्मी के कारण तापमान बढ़ा रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 और न्यूनतम 25.1 ंडिग्री दर्ज किया गया।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी।
हो सकती है बारिश
बात पूरे मध्यप्रदेश की करें तो 1 जून से अब तक 36.75 इंच बारिश हो चुकी है। MP में औसत बारिश का आंकड़ा 36.81 इंच है। इस हिसाब से 0.06 इंच यानी 0.2% बारिश ही कम है। अच्छी बात यह है कि भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में अभी दो-तीन दिन कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।
Published on:
25 Sept 2023 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
