10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब तेवर दिखाएगी झुलसाने वाली गर्मी, इन 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी

पांच दिन से पारा 40 से ऊपर.....

2 min read
Google source verification
garmi_1.jpg

weather

ग्वालियर। अप्रेल महीने में अब पारा 40 से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। छह दिनों में पांच दिन तो पारा 40 के ऊपर ही रहा। इसके चलते अब गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है । पश्चिमी हवाओं के चलने से मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है। इससे दिन और रात का तापमान बढ़ रहा है। सुबह से ही गर्मी से बुरा हाल हो गया। गर्मी का असर सुबह से ही शुरू हो जाता है। ऐसे में दिन होते होते गर्मी तेजी से बढ़ती है।

बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं दिन में 2 से 4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी गर्म हवाओं के साथ लू जैसी स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को दिन और रात के तापमान कुछ वृद्धि हो सकती है वहीं लू का असर भी देखने को मिलेगा। वहीं बीते दिन अधिकतम तापमान 41.5 और न्यूनतम 19. डिग्री दर्ज की गई।

दिन-रात में अंतर बढ़कर दोगुना

मौसम में इन दिनों काफी अंतर देखने को आ रहा है। इसके चलते अब दिन और रात के तापमान में दोगुना से ज्यादा का अंतर आने लगा है। वहीं आने वाले दिनों में दिन और रात का तापमान में बढोत्तरी होगी। इससे अप्रेल के अंतिम सप्ताह तक गर्मी का असर काफी हो जाएगा।

13 जिलों में लू चलने की संभावना

बता दें कि पूरे प्रदेश में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलने वाली नहीं है। राजस्थान और गुजरात से आ रही सूखी हवाओं ने तापमान को और बढ़ा दिया है। वर्तमान में एक पश्चिमि में अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है।

दक्षिणी पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। यह मौसम प्राणाली तमिलनाडु तक बना हुआ है. इन तीन मौसम प्रणालियों की वजह से हवा का रुख बदल रहा है। इसकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। सूरज के तीखे तेवर की वजह से प्रदेश के कई जिलों में पानी की दिक्कत भी उत्पन्न हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के 13 जिलों में लू चलने की संभावना है।