31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद, विधायकों सहित 356 को मिली शस्त्र अपने पास रखने की छूट, लेकिन इन पर कड़ी नजर

MP Assembly Election 2023, भाजपा व कांग्रेस के राजनेताओं को मिली सबसे ज्यादा छूट, आम लोगों को राहत नहीं

3 min read
Google source verification
mp_assembly_election_news.jpg

MP Assembly Election 2023, चुनाव आचार संहिता में प्रशासन 356 रसूखदारों के शस्त्रों पर मेहरबान रहा है। इन्हें घर पर रखने की अनुमति दी गई है। इसमें भाजपा कांग्रेस के राजनेता सहित शहर के रसूखदार शामिल हैं। आचार संहिता इनके शस्त्रों पर असर नहीं डाल सकी है। आम लोगों को छूट नहीं मिल सकी है। उन्होंने छूट के इंतजार में अपने शस्त्रों को जमा कर दिया है। आम लोगों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए शस्त्र लाइसेंस जमा करने में छूट मांगी थी। गांव में लोगों को शस्त्र रखने में छूट नहीं मिल सकी है।

दरअसल नौ अक्टूबर चुनाव आचार संहिता लग गई थी। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जिले के शस्त्र लाइसेंस निलंबित हो गए थे। इन्हें 19 अक्टूबर तक थानों में जमा करना था, लेकिन थाने में शस्त्र जमा करने से पहले प्रशासन ने लोगों को एक मौका दिया था कि वह अपने शस्त्र को घर पर रखना चाहते हैं तो आवेदन करें। उनके आवेदन पर सुनवाई के बाद कमेटी छूट देने पर विचार करेगी। शस्त्र जमा करने छूट के लिए तीन हजार आवेदन आए। आवेदन का परीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने महज 356 लोगों को शस्त्र जमा करने में छूट दी है। इन रसूखदारों ने खुद को जान का खतरा बताया था। एक व्यक्ति पूरे परिवार को छूट दी है।

ये चर्चित नाम, जिन्हें मिली छूट
-सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित उनके परिवार को छूट दी गई है। भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा व उनके परिवार को छूट दी गई है।
- भाजपा नेता लोकेंद्र पाराशर व भाजपा नेता अनूप मिश्रा सहित उनके परिवार को छूट दी गई है। भाजपा समर्थित व्यापारियों की संख्या अधिक है।
- विधायक प्रवीण पाठक
- विधायक केपी सिंह
- कांग्रेस नेता बालेंदु शुक्ल व उनकी पत्नी को छूट मिली है।
- राजनेता के साथ-साथ डाक्टर, व्यापारी, उद्योगपति भी छूट में शामिल हैं। रसूखदारों ने अपने शस्त्र की छूट के साथ-साथ रिश्तेदारों को भी छूट दिलाई है।

किस थाने में कितनी अनुमति मिली
- कोतवाली 32, विश्वविद्यालय 29, झांसी रोड 10, इंदरगंज 11, बहोड़ापुर 13, महाराजपुरा 5, माधोगंज 16, थाटीपुर 26, गोला का मंदिर 9, आरोन 9, जनकगंज 17, सिरोल 2, गिरवाई 3, हजीरा 7, पुरानी छावनी 2, चीनौर 3, पिछोर 1 तिघरा 1, आंतरी 2, डबरा 10, पड़ाव 13, ग्वालयिर 19, कंपू 12, बेहट 1, बेलगड़ा, 1, करहिया 1, बिजोली 1, भवंरपुरा 5, उटीला में 1 लाइसेंसधारी को छूट मिली है।

इनका कहना है
- आवेदन पर विचार करने के बाद हमने दो सूचियां दी हैं। इन सूचियों में सभी लोग शामिल हैं। 31 हजार 100 में से 200 शस्त्र ही जमा होना शेष बचे हैं। अनुमति के बाद भी जमा कर चुके हैं।
- अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर

31 हजार शस्त्र थानों में जमा
विधानसभा चुनाव से पहले लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की मियाद शुक्रवार शाम को खत्म हो गई। शस्त्रधारकों को उम्मीद थी हथियार जमा करने की तारीख फिर बढ़ सकती है। इसलिए ज्यादातर लोग शाम तक इंतजार में रहे। फिर थानों में लोगों की आवाजाही तेज हुई। दरअसल शत्रधारकों मान रहे थे दशहरे पर शस्त्र पूजन कर हथियार जमा करेंगे। लेकिन शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी भी शहर में आ रहे हैं। इसलिए प्रशासन ने शस्त्र जमा करने की तारीख को नहीं बढ़ाया। एएसपी और चुनाव सेल के नोडल अधिकारी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने बताया शहर और देहात में लगभग सभी लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। शुक्रवार शाम तक करीब 31 हजार शस्त्र जमा हो चुके थे। सिर्फ उन लोगों के शस्त्र बचे हैं जिन्हें प्रशासन ने अपने पास हथियार रखने की छूट दी है। अब चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद शस्त्र वापस होंगे।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी पहली बार सिंधिया स्कूल में, हजारों जवान सुरक्षा में तैनात, किला बना छावनी

ये भी पढ़ें : एयरबेस से उड़ेगा पीएम का हेलिकाप्टर, आज इन रूट्स पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट