
पड़ोसी के खौफ से आटा चक्की कारोबारी इस कदर सहमा है कि सिर पर हेलमेट लगाए बिना घर से बाहर कदम तक नहीं रखता। मंगलवार को उसने अपनी दहशत जनसुनवाई में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को बताई। 12 बीघा गिरवाई निवासी राहुल सिंह परमार जनसुनवाई में भी हेलमेट लगाकर आया।
पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार के अंदर उसका हेलमेट लगाकर घूमना देखने पुलिस अधिकारियों को भी अजब लगा। राहुल ने उन्हें बताया उसकी परेशानी की वजह पड़ोसी गौरव खटीक है। कुछ समय पहले गौरव ने बहन की शादी का हवाला देकर उससे 5 हजार रुपया उधार लिया था। फिर पैसा नहीं लौटाया। तकादा किया तो चुप रहने की धमकी दी। फिर भी तकादा किया तो गौरव ने उसके हाथ में कई जगह दांतों से काट लिया और धमकाया अगली बार गलती की तो सिर फोड़ देगा। इसलिए जब भी घर से निकलता है तो हेलमेट लगाता है। राहुल का कहना था गौरव हमला करने के अलावा उस पर एससी एसटी एक्ट का केस भी दर्ज करा चुका है। गिरवाई पुलिस को बताया तो उसकी शिकायत नहीं सुनी गई।
Updated on:
14 Feb 2024 10:05 am
Published on:
14 Feb 2024 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
