
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में बनाए गए 1662 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने जाने वाले दलों को 16 नवंबर को सामग्री का वितरण किया जाएगा। छह विधानसभा की सामग्री के वितरण के लिए 123 सेक्टर बनाए गए हैं। कर्मचारियों को सामग्री लेने के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, उन्हें जगह पर ही मतदान सामग्री दी आएगी। सामग्री के साथ दलों को वेलकम किट भी दी जाएगी, जिसमें बिस्किट, नमकीन, चने, मूंगफली, टॉफियां व पानी की बोतल उपलब्ध रहेगी। मतदान दलों की सहायता के लिए तीन हेल्प डेस्क भी बनाई जाएंगी।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को सामग्री वितरण कार्य की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने और जमा करने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मतदान दलों को उनके बैठने के लिए निर्धारित स्थल पर ही ईवीएम सहित सम्पूर्ण मतदान सामग्री प्रदान की जाएगी। मतदान समाप्ति के बाद इसी व्यवस्था के तहत मतदान दलों से जगह से ही ईवीएम व मतदान सामग्री प्राप्त की जाएगी। हर सेक्टर में सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर, लेखा अधिकारी, राजस्व निरीक्षक व पटवारी, एक सहायक वर्ग-3 के समकक्ष कर्मचारी व चार भृत्य शामिल किए गए हैं। मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति स्थल पर मतदान दलों की मदद के लिए तीन हेल्प डेस्क बनाई हैं। उन्होंने कहा, इन हेल्प डेस्क पर बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाकर यह प्रदर्शित करें कि किस विधानसभा क्षेत्र के किस मतदान दल को किस सेक्टर में और कहां पर बैठना है। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाए गए सभी सेक्टर के नजदीक पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सामग्री वितरण स्थल पर पर्याप्त पेड कैन्टीन भी स्थापित करें।
इस तरह से मिलेगा प्रवेश
जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण दिवस के दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण व 15-ग्वालियर के मतदान दल व वितरण के लिए तैनात किए गए अधिकारी-कर्मचारी अचलेश्वर - बीएसएनएल गेट की तरफ से एमएलबी कॉलेज में प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर पहुंच सकेंगे।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व, 17-ग्वालियर दक्षिण, 18-भितरवार व 19-डबरा (अजा) के लिए कटोराताल की ओर वाला गेट निर्धारित किया गया है।
- 16 नवंबर को सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच ग्रामीण विधानसभाओं की सामग्री बांटी जाएगी। 10 बजे से 12 बजे तक शहर क्षेत्र के दलों को रवाना किया जाएगा।
- मतदान दल को ले जाने वाले वाहनों को कटोरा ताल रोड पर पार्क किया जाएगा। इस कारण दो दिन कटोरा ताल रोड बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें :MP Election 2023: 2018 में सरकार से दिखी थी कर्मचारियों की नाराजगी, इस बार ओल्ड पेंशन और प्रमोशन को लेकर नाराज
ये भी पढ़ें : mp election 2023 3000 बुजुर्ग और दिव्यांगों ने डाला वोट, 353 घर पर नहीं मिले, 13 को फिर जाएंगे इनके घर
Published on:
12 Nov 2023 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
