7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में भाभी ने ननद को कुत्ते से कटवाया, जंजीर खोलकर किया छू…

mp news: पानी फेंकने को लेकर हुए विवाद में भाभी ने दोनों ननद को कुत्ते से कटवा दिया, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत...।

less than 1 minute read
Google source verification
gwalior dog

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ननद-भाभी के बीच विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि भाभी ने अपने पालतू कुत्ते के जरिए दोनों ननद को कटवा दिया। कुत्ते ने एक बहन के गाल तो दूसरी के पैर में काटा है, दोनों बहनों ने पुलिस में भाभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सारा विवाद घर में पानी फैलाने को लेकर हुआ था।

ग्वालियर के जनकगंज थाने में एक महिला ने अपनी भाभी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी भाभी ने उसे व उसकी बहन को अपने पालतू कुत्ते से कटवाया है। महिला के मुताबिक वो और उसकी बहन घर की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं और नीचे वाले फ्लोर पर भाभी रहती है। जब वो किसी काम से नीचे उतर रही थी तभी भाभी ने जानबूझकर सीढ़ियों पर पानी फैला दिया। जब इस बात का विरोध किया तो भाभी विवाद करने लगी।


यह भी पढ़ें- एमपी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर पहुंचने से पहले थमी सांसें


महिला का आरोप है कि विवाद के दौरान ही भाभी ने अपने पालतू कुत्ते की जंजीर खोली और छू-छू का इशारा कर उस पर अटैक करा दिया। बहन बचाने आई तो कुत्ते ने उसे भी काटा है। एक बहन को गाल में तथा दूसरी बहन को पैर में कुत्ते ने काटा है। एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ननद ने भाभी के खिलाफ कुत्ते से कटवाने की शिकायत की थी, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


यह भी पढ़ें- शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने करीब 300 किमी. सफर कर आया प्रेमी, पति को लग गई भनक…