11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में कारोबारी को किडनैप कर 4 घंटे तक कार में घुमाया, लड़की बोली- 5 लाख दो वरना…

mp news: कारोबारी को उसी की कार में किडनैप किया गया और फिर युवती ने उससे कहा 5 लाख रूपये नहीं दिए तो रेप केस में फंसा दूंगी...।

less than 1 minute read
Google source verification
gwalior

demo pic (file)

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कारोबारी को किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है। कारोबारी को तीन युवतियों समेत 5 लोगों ने उसकी ही कार में किडनैप किया और हाईवे पर करीब 4 घंटे तक कार में ही घुमाते रहे। आरोपी युवती ने कारोबारी को धमकी दी कि अगर उसने 5 लाख रूपये नहीं दिए तो वो उसे झूठे रेप केस में फंसा देगी। कारोबारी ने सूझबूझ दिखाई और अपनी समझदारी से आरोपियों के चंगुल से बचा लेकिन आरोपी 60 हजार रूपये ले गए।

कारोबारी को कार में किया किडनैप

शहर के महाराजपुरा में रहने वाले रेत कारोबारी विवेक शर्मा को ब्लैकमेलर्स की गैंग ने उनकी ही कार में बंधक बनाकर लूट लिया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कारोबारी ने बताया कि वह रात में कार से लौट रहा था तभी सोनू का फोन आया कि रास्ते में उनकी परिचित खड़ी है, छोड़ देना। इंद्रप्रस्थ गार्डन के पास से एक युवती और गोर्वधन कॉलोनी से दो युवतियों को गाड़ी में बैठाया। उनके साथ दो युवक भी थे। इनमें से एक युवती ने रेप का आरोप लगाकर उनसे 5 लाख रुपए की मांग की। बड़ागांव के पास सोनू गुर्जर भी मिल गया। आरोपियों ने कार में रखे 60 हजार और कार की चाबी छीन ली।

4 घंटे तक हाईवे पर घुमाया

कारोबारी विवेक शर्मा के मुताबिक कार में युवती ने उसे धमकाया कि अगर 5 लाख रूपये नहीं दिए तो झूठे रेप केस में फंसा देगी। उसे करीब 4 घंटे तक हाइवे पर बंधक बनाकर आरोपी घुमाते रहे। इसी बीच उसने किसी तरह आरोपियों से नजर बचाकर कार का जीपीएस लॉक कर दिया तो कार स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद आरोपी युवतियां व युवकों ने दूसरी कार मंगवाई और उसे वहीं छोड़कर भाग गए।