10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ग्वालियर में ट्रेंड होंगे साइबर कमांडो, साइबर अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा

MP News: आइसीसीसीसी की टीम ने ट्रिपल आइटीएम का किया निरीक्षण, ग्वालियर में जल्द शुरू होगा साइबर कमांडों प्रशिक्षण सेंटर, आईसीसीसीसी ने किया दौरा

Cyber ​​Crime
साइबर क्राइम (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

MP News: साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए अब ग्वालियर में साइबर कमांडो तैयार होंगे। केंद्र सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू की हैं। कमांडो को ट्रेंड करने के लिए संस्थान ढूंढा जा रहा है। इसलिए इंडियन साइबर क्राइम कार्डिनेशन सेंटर (आइसीसीसीसी) की टीम ग्वालियर आई है। दल ने सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (एबीवी-ट्रिपल आइटीएम) का दौरा कर जायजा लिया। अब टीम की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्रालय कमांडो ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने का फैसला लेगा। प्रदेश में ग्वालियर कमांडो को ट्रेनिंग देने वाला जिला बनेगा।

साइबर कमांडो होंगे तैयार


साइबर अपराध जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उन पर काबू के लिए केंद्र सरकार साइबर कमांडो तैयार कर रही है। इसलिए हर प्रदेश में साइबर कमांडो तैयार करने की योजना है। इसी कड़ी में ग्वालियर को भी चुना गया है। यहां भी साइबर कमांडो की नई खेप तैयार की जाएगी। कमांडो को प्रशिक्षित करने के लिए एबीवी, ट्रिपल आइटीएम को परखा जा रहा है सोमवार को आइसीसीसीसी की टीम ने डायरेक्टर कर्नल अरविंद कुमार की अगुवाई में ट्रिपल आइटीएम में आकर यहां आइटी विशेषज्ञों से बात की और कॉलेज में कमांडो ट्रेनिंग के लिए जरूरी संसाधनों को परखा। टीम मंगलवार को वापस दिल्ली रवाना होकर रिपोर्ट पेश करेगी।


30 से 40 कमांडो प्रशिक्षित होंगे


कमांडो की ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने से इसमें 30 से 40 कमांडो को प्रशिक्षित करने की योजना है। ट्रिपल आइटीएम को इस लिहाज से सबसे बेहतर संस्थान माना भी जा रहा है, लेकिन इस बारे में केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार है।

यह होगा फायदा

प्रदेश स्तर पर कमांडो प्रशिक्षण की शुरुआत होने से इसमें प्रशिक्षित होने से साइबर कमांडो की गिनती में तेजी से इजाफा होगा। यह कमांडो बडे औद्योगिक संस्थान, सरकारी संस्थानों के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम और साइबर क्रिमनल्स पर कसावट मेंं मददगार साबित होंगे।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट सख्त, डीआईजी और तत्कालीन एसपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

ये भी पढ़ें: एमपी में कोरोना विस्फोट, 16 दिन में 47 केस, 23 डॉक्टर पॉजिटिव