
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक 32 साल की महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित महिला की बहन का देवर है जिसने पहले तो रेप किया और फिर शादी का वादा कर कई बार पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। अब आरोपी पीड़िता से शादी करने से इंकार कर रहा है। पीड़ित महिला पहले से शादीशुदा है और पति से विवाद के कारण अलग रह रही है। उसकी एक बेटी भी है जिसे आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़ित महिला ने शहर के जनकगंज थाना इलाके में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो शादीशुदा है और उसकी बेटी भी है। साल 2021 में पति से उसकी अनबन होने लगी इसी दौरान उसकी बहन का देवर रामलखन खटीक उसके संपर्क में आया और घर पर आने जाने लगा। पति से अनबन का रामलखन ने फायदा उठाया और उसे सहानुभूति देकर पति से तलाक लेने के लिए दबाव बनाने लगा इसी दौरान एक दिन जब वो अकेली थी रामलखन ने उसके साथ रेप किया और जब उसने विरोध किया तो शादी का वादा कर खामोश करा दिया।
पीड़िता के मुताबिक एक बार रेप करने के बाद आरोपी रामलखन ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और हर बार शादी का वादा करता रहा। जब पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया तो आरोपी रामलखन ने उससे शादी करने से मना कर दिया और उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। अब पीड़िता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Updated on:
22 Jan 2025 04:33 pm
Published on:
22 Jan 2025 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
