
MP Railway Alert
MP Railway Train Alert: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार जीरो से शुरू होने वाली ट्रेनों के नंबर एक जुलाई से हटकर पहले से नियमित ट्रेनों के नंबर से चलेंगी। इनका किराया भी पूर्व की भांति होगा। ये वे ट्रेने हैं जिन्हें कोरोना कल में स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया था। इन ट्रेनों के नंबर के आगे जीरो जोड़ दिया गया था। इससे यह ट्रेन पैसेंजर की जगह स्पेशल के रूप में चल रही थीं। और इनका न्यूनतम किराया भी 10 रुपए से बढ़ाकर 30 कर दिया गया था। रेलवे ने इनका किराया फरवरी माह में ही घटा दिया था, लेकिन अब गाड़ी के आगे लगा जीरो नंबर हटाया जा रहा है। इनमें ग्वालियर से निकलने वाली ट्रेनों के साथ मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं।
बता दें कि रेलवे बोर्ड की ओर से यात्री ट्रेनों में वर्तमान शून्य नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाएगा। भोपाल रेल मंडल समेत ग्वालियर से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें (आइसीएफ एवं मेमू) का फिर से नंबर निर्धारण किया गया है। ये नंबर परिवर्तन 1 जुलाई से प्रभावी होगा। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि इस परिवर्तन का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाना है। भोपाल से 22 ट्रेनें मेमू बनकर संचालित होंगी और ट्रेनों के आगे का जीरो नंबर भी हट जाएगा।
Updated on:
20 Jun 2024 10:42 am
Published on:
18 Jun 2024 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
