Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Weather Alert: कश्मीर में हो रही बर्फबारी , 13 जिलों में बारिश के साथ ठंड की होगी एंट्री

MP Weather Alert: अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे दक्षिण भारत व महाराष्ट्र का मौसम प्रभावित हो गया है....

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Alert

Weather Alert

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मौसम पूरी तरह से करवट ले रहा है। अरब सागर से आ रही नमी के कारण शहर का मौसम बदल गया है। बीते दिन बादलों के कारण पांच घंटे तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, इससे शाम को ठंडक हो गई और रात में गर्मी से राहत रही।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में आसमान साफ हो जाएगा। हवा के रुख में भी बदलाव आएगा, इससे रात के तापमान में गिरावट आएगी। रात में ठंड की शुरुआत होगी अगले हते तक तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ सकता है।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


तेजी से गिर रहा तापमान

अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे दक्षिण भारत व महाराष्ट्र का मौसम प्रभावित हो गया है, लेकिन मध्य प्रदेश में भी हवा में नमी आ रही है, इससे बादल छा गए हैं। शिवपुरी तक हल्की बारिश भी हुई है, लेकिन ग्वालियर में बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी से उमस रही। अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस से घटकर 32.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

कैसा रहेगा मौसम

● कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी की शुरुआत हो गई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी व अरब सागर का सिस्टम कमजोर पड़ने के बाद हवा का रुख उत्तर दिशा से होगा। कई जिलों में तेज बारिश के साथ ठंड की एंट्री होगी।

● उत्तरी हवा अपने साथ कश्मीर से हल्की ठंड लेकर आएगी, जिससे रात तापमान लुढ़केगा।