1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Weather : पश्चिमी विक्षोभ और टर्फ लाइन से बना स्ट्रॉन्ग सिस्टम, कई जिलों में आंधी तूफान के साथ ओले-बारिश का अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Alert आसमान में छाए बादल और दिन में भी चली ठंडी हवाएं..आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम..

2 min read
Google source verification
photo_2023-11-26_21-25-46.jpg

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से गुजर रही टर्फ लाइन के कारण मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है जिसके कारण फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा ही रहेगा और 30 नवंबर के बाद ही राहत की उम्मीद है। 30 दिसंबर से दिन रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड का असर तेज होना शुरू हो जाएगा। आज सोमवार को भी प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में घना व मध्यम कोहरा होने की संभावना भी जाहिर की है।

कई जिलों में आंधी बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसके मुताबिक नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में गरज चमक के साथ वज्रपात, ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी की संभावना है और इसलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
- रायसेन, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, मंदसौर, अशोकनगर, उमरिया, कटनी,जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ में गजर चमक व ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
- विदिशा, भोपाल, राजगढ़, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, आगर मालवा, नीमच, श्योपुर कलां, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर और निवाड़ी में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये सिस्टम एक्टिव
- कच्छ के आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जिससे राजस्थान तक एक शक्तिशाली द्रोणिका भी बनी हुई है।
- उत्तर-पूर्वी मप्र पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इसके असर से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।