10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खुले में पेशाब करना पड़ेगा भारी : यकीन न हो तो इस युवक की हालत देख लें, वीडियो वायरल

- खुले में पेशाब करना पड़ा भारी!- सफाई कर्मियों की शिकायत पर निगम एक्टिव- युवक से बीच सड़क पर लगवाई उठक-बैठक- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

2 min read
Google source verification
News

खुले में पेशाब करना पड़ेगा भारी : यकीन न हो तो इस युवक की हालत देख लें, वीडियो वायरल

देशभर में स्वच्छता के मामले में नंबर वन आने के लिए मध्य प्रदेश समेत देश के सभी शहर अपने अपने स्तर पर लोगों में जागरूकता अभियान चलाने और निगम द्वारा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने की कवायद की जा रही है। मध्य प्रदेश में सफाई व्यवस्था न बनाने वालों के खिलाफ लगातार जुर्माना कारर्वाई भी हो रही है। ऐसे में सूबे के ग्वालियर शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। नगर निगम की टीम ने बीच सड़क पर ही उसे ऐसी सजा दी है, जो शहर के अन्य लापरवाह लोगों के लिए भी बड़ी सीख बन गई है।

आपको बता दें कि, यहां एक युवक को खुले में पेशाब करना महंगा पड़ गया। दरअसल, एक व्यक्ति खुले में पेशाब कर रहा था। इस दौरान सफाई कर्मियों ने उसे इस तरह खुले में पेशाब करने से रोकने का प्रयास किया, जिसे नजरअंदाज करते हुए युवक सड़क किनारे ही पेशाब करने खड़ा हो गया। युवक के इस रवैय्ये से नाखुश सफाईकर्मियों ने तत्काल इसकी शिकायत नगर निगम की टीम से कर दी। निगम की टीम भी सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने आसपास के इलाके में ही थी। जानकारी लगते ही, निगम के अफसर और कर्मचारी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और सड़क किनारे पेशाब करते युवक को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में टीचर के पद पर निकली बंपर भर्ती, मई से इस तारीख से लिए जाएंगे आवेदन


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हैरानी की बात तो ये है कि, युवक सड़क किनारे उसी स्थान पर पेशाब कर रहा था, जहां पहले से ही 'पेशाब करना मना है' लिखा था। पकड़े गए युवक से टीम ने सबसे पहले सवाल किया कि, क्या उसे पढ़ना आता है। इसपर युवक ने 'हां' में जवाब दिया। इसपर टीम ने युवक से फिर सवाल किया कि, क्या उसने सामने लिखे शब्द नहीं पढ़े ? इसपर युवक ने जवाब दिया कि, नजर तो पड गई थी, पर उसने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। फिर क्या था- टीम ने लापरवाह युवक को सबक सिखाने के लिए बीच सड़क पर ही उठक - बैठक लगवानी शुरु कर दी। इसके बाद निगम टीम ने युवक से आगे इस तरह का कृत्य न करने की भी नसीहत दी। टीम ने ये भी कहा कि, ये उन लोगों के लिए भी चेतावनी है, जो इस तरह की लापरवाही बरतते हैं। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।