
खुले में पेशाब करना पड़ेगा भारी : यकीन न हो तो इस युवक की हालत देख लें, वीडियो वायरल
देशभर में स्वच्छता के मामले में नंबर वन आने के लिए मध्य प्रदेश समेत देश के सभी शहर अपने अपने स्तर पर लोगों में जागरूकता अभियान चलाने और निगम द्वारा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने की कवायद की जा रही है। मध्य प्रदेश में सफाई व्यवस्था न बनाने वालों के खिलाफ लगातार जुर्माना कारर्वाई भी हो रही है। ऐसे में सूबे के ग्वालियर शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। नगर निगम की टीम ने बीच सड़क पर ही उसे ऐसी सजा दी है, जो शहर के अन्य लापरवाह लोगों के लिए भी बड़ी सीख बन गई है।
आपको बता दें कि, यहां एक युवक को खुले में पेशाब करना महंगा पड़ गया। दरअसल, एक व्यक्ति खुले में पेशाब कर रहा था। इस दौरान सफाई कर्मियों ने उसे इस तरह खुले में पेशाब करने से रोकने का प्रयास किया, जिसे नजरअंदाज करते हुए युवक सड़क किनारे ही पेशाब करने खड़ा हो गया। युवक के इस रवैय्ये से नाखुश सफाईकर्मियों ने तत्काल इसकी शिकायत नगर निगम की टीम से कर दी। निगम की टीम भी सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने आसपास के इलाके में ही थी। जानकारी लगते ही, निगम के अफसर और कर्मचारी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और सड़क किनारे पेशाब करते युवक को पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हैरानी की बात तो ये है कि, युवक सड़क किनारे उसी स्थान पर पेशाब कर रहा था, जहां पहले से ही 'पेशाब करना मना है' लिखा था। पकड़े गए युवक से टीम ने सबसे पहले सवाल किया कि, क्या उसे पढ़ना आता है। इसपर युवक ने 'हां' में जवाब दिया। इसपर टीम ने युवक से फिर सवाल किया कि, क्या उसने सामने लिखे शब्द नहीं पढ़े ? इसपर युवक ने जवाब दिया कि, नजर तो पड गई थी, पर उसने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। फिर क्या था- टीम ने लापरवाह युवक को सबक सिखाने के लिए बीच सड़क पर ही उठक - बैठक लगवानी शुरु कर दी। इसके बाद निगम टीम ने युवक से आगे इस तरह का कृत्य न करने की भी नसीहत दी। टीम ने ये भी कहा कि, ये उन लोगों के लिए भी चेतावनी है, जो इस तरह की लापरवाही बरतते हैं। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।
Updated on:
29 Apr 2023 08:02 pm
Published on:
29 Apr 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
