22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 जनवरी से दिल्ली के लिए दो फ्लाइट, बेंगलुरु के लिए भी शुरू होगी उड़ान

ग्वालियर के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। स्पाइसजेट की फ्लाइट बंद होने के बाद अब एयर इंडिया एक्सप्रेस नए साल में 14 जनवरी से 30 मार्च तक दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चलाएगी। नई फ्लाइट के चलने से दिल्ली के लिए दो कंपनी की फ्लाइट हो जाएंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्री दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सफर कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
flight_delhi.png

ग्वालियर के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर

ग्वालियर के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। स्पाइसजेट की फ्लाइट बंद होने के बाद अब एयर इंडिया एक्सप्रेस नए साल में 14 जनवरी से 30 मार्च तक दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चलाएगी। नई फ्लाइट के चलने से दिल्ली के लिए दो कंपनी की फ्लाइट हो जाएंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्री दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सफर कर सकेंगे।

बेंगलुरु के लिए अक्टूबर में फ्लाइट के बंद होने से इन दिनों हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर यात्रियों को जाना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली के लिए इन दिनों इंडिगो की फ्लाइट आ जा रही है। इन दिनों यहां से चार शहरों की फ्लाइट चल रही है जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और इंदौर की फ्लाइट शामिल है।

यह भी पढ़ें: तीन दिनों में कड़कड़ाती ठंड के साथ मौसम बिगाड़ेंगी उत्तरी हवाएं

अब दो एयर बस :
नई फ्लाइट के बाद ग्वालियर में दो एयर बस हो जाएंगी। इससे पहले हैदराबाद की फ्लाइट भी 186 सीटर की संचालित हो रही है। अब बेंगलुरु के लिए 186 सीटर एयर बस चलाई जा रही है।

सफर होगा आसान
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल के अनुसार पिछले काफी समय से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की कमी को देखते हुए अब एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट लेकर आ रही है। यह फ्लाइट सुबह और शाम को बेंगलुरु से आकर दिल्ली का सफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फिर बदलेगा मौसम, लगातार दो दिनों तक जोरदार बारिश का अलर्ट

यह रहेगा समय
1. बेंगलुरु से ग्वालियर सुबह 8.05 बजे आएगी।
2. ग्वालियर से दिल्ली सुबह 8.35 बजे जाएगी।
3. दिल्ली से ग्वालियर दोपहर 3.05 बजे आएगी।
4. ग्वालियर से बेंगलुरु दोपहर 3.35 बजे जाएगी।