
ग्वालियर के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर
ग्वालियर के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। स्पाइसजेट की फ्लाइट बंद होने के बाद अब एयर इंडिया एक्सप्रेस नए साल में 14 जनवरी से 30 मार्च तक दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चलाएगी। नई फ्लाइट के चलने से दिल्ली के लिए दो कंपनी की फ्लाइट हो जाएंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्री दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सफर कर सकेंगे।
बेंगलुरु के लिए अक्टूबर में फ्लाइट के बंद होने से इन दिनों हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर यात्रियों को जाना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली के लिए इन दिनों इंडिगो की फ्लाइट आ जा रही है। इन दिनों यहां से चार शहरों की फ्लाइट चल रही है जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और इंदौर की फ्लाइट शामिल है।
अब दो एयर बस :
नई फ्लाइट के बाद ग्वालियर में दो एयर बस हो जाएंगी। इससे पहले हैदराबाद की फ्लाइट भी 186 सीटर की संचालित हो रही है। अब बेंगलुरु के लिए 186 सीटर एयर बस चलाई जा रही है।
सफर होगा आसान
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल के अनुसार पिछले काफी समय से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की कमी को देखते हुए अब एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट लेकर आ रही है। यह फ्लाइट सुबह और शाम को बेंगलुरु से आकर दिल्ली का सफर कर सकते हैं।
यह रहेगा समय
1. बेंगलुरु से ग्वालियर सुबह 8.05 बजे आएगी।
2. ग्वालियर से दिल्ली सुबह 8.35 बजे जाएगी।
3. दिल्ली से ग्वालियर दोपहर 3.05 बजे आएगी।
4. ग्वालियर से बेंगलुरु दोपहर 3.35 बजे जाएगी।
Published on:
17 Dec 2023 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
