31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 110 की स्पीड से दौड़ेंगी दिल्ली की ट्रेनें

दिल्ली की ट्रेनों की स्पीड अब और तेज होनेवाली है। 160 किलोमीटर के मार्ग में झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन के कारण ऐसा हो सकेगा। 85 किलोमीटर में तीसरी लाइन शुरू हो गई है। झांसी से दतिया के 23 किलोमीटर लंबाई में अब ट्रेनों की स्पीड तेज हो जाएगी जिसकी सीआरएस रेल संरक्षा आयुक्त ने अनुमति भी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
train6.png

दिल्ली की ट्रेनों की स्पीड अब और तेज होनेवाली है

दिल्ली की ट्रेनों की स्पीड अब और तेज होनेवाली है। 160 किलोमीटर के मार्ग में झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन के कारण ऐसा हो सकेगा। 85 किलोमीटर में तीसरी लाइन शुरू हो गई है। झांसी से दतिया के 23 किलोमीटर लंबाई में अब ट्रेनों की स्पीड तेज हो जाएगी जिसकी सीआरएस रेल संरक्षा आयुक्त ने अनुमति भी दे दी है।

झांसी से धौलपुर के बीच 85 किलोमीटर में तीसरी लाइन चालू हो गई है। इस ट्रैक से दिल्ली के यात्रियों को काफी फायदा होने लगेगा। रेल विकास निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एसके मिश्रा के अनुसार इस रूट पर अब ट्रेनें 110 तक स्पीड में दौड़ सकेंगी। उन्होंने बताया कि झांसी से दतिया तक तीसरी लाइन के लिए सीआरएस की अनुमति मिल गई है।

160 किमी के इस मार्ग में कई काम किए गए हैं। झांसी से धौलपुर के बीच कई छोटे- बड़े ब्रिज बनाए जा रहे हैं। यहां कुल 195 ब्रिज बनाए जाने हैं जिनमें से अधिकांश ब्रिज बना दिए गए हैं। वहीं कुछ जगहों पर जमीन को समतल करके ब्रिज बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

झांसी से धौलपुर ट्रैक एक नजर में
झांसी से दतिया का 23 किमी ट्रैक शुरू
ग्वालियर से मुरैना का 42 किमी का ट्रैक शुरू
दतिया से डबरा का 32 किमी का ट्रैक— शुरु नहीं हुआ
डबरा से आंतरी का 20 किमी का ट्रैक शुरू
आंतरी से ग्वालियर का 20 किमी का ट्रैक— शुरू नहीं हुआ
मुरैना से हेतमपुर का 15 किमी का ट्रैक— काम चल रहा

यह भी पढ़ें: शिखर पहाड़िया के साथ महाकाल की पूजा करने पहुंची जान्हवी कपूर