7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके काम की खबर, अब घर बैठे मिल रहा बिजली का नया कनेक्शन

MP news: अब नये बिजली कनेक्शन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालय के चक्कर, कंपनी ने आसान कर दी प्रक्रिया, अब घर बैठे ले सकेंगे बिजली का नया कनेक्श..

2 min read
Google source verification
Electricity new Connection from home

Electricity new Connection from home. (फोटो सोर्स: एक्स)

MP News: बिजली कंपनी ने नया कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। नवीन बिजली कनेक्शन के लिए अब किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं (New Electricity Connection from home) है। नवीन बिजली कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना है। ऑनलाइन ही निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। इसके बाद बिजली कंपनी द्वारा तय समय-सीमा में कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाता है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल पर करें एप्लाई

नवीन विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जाने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) की अत्यंत पारदर्शी ऑनलाइन (Apply online) प्रक्रिया कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल (Saral Sanyojan Portal) पर उपलब्ध है। इस प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे ही उपभोक्ताओं को नवीन बिजली कनेक्शन बहुत ही कम समय में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस सुविधा से एक ओर जहां उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस ऑनलाइन प्रक्रिया से उपभोक्ताओं और बिजली कंपनी के समय और संसाधनों की भी बचत हो रही है।

तय समय-सीमा में दिए जा रहे हैं कनेक्शन

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं को नवीन कनेक्शन के लिए मात्र दो दस्तावेज क्रमश: आवेदक का पहचान पत्र एवं परिसर के स्वामित्व या अधिवास संबंधी साक्ष्य ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक होता है। विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान प्राप्त होने तथा तकनीकी रूप से साध्य पाए जाने पर, तय समय-सीमा में कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं। संभागीय मुख्यालय में 5 दिवस, अन्य शहरी क्षेत्र में 7 दिवस तथा ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिवस के भीतर निर्बाध रूप से विद्युत कनेक्शन समस्त कंपनी क्षेत्र में प्रदाय किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एमपी की मूर्तिकला का मुरीद हुआ अमरीका, टेक्सास में लगेगी 'ओशो' की प्रतिमा

ये भी पढ़ें: गूगल क्लाउड फ्यूचर एक्स-25 में एमपी के सानिध्य ने रचा इतिहास, बने राष्ट्रीय विजेता