
passport
ग्वालियर। पासपोर्ट को सुरक्षित तरीके से नहीं रखने वाले को अब इसकी फीस 3 हजार रुपए तक अदा करनी पड़ रही है। यदि किसी कारणवश पासपोर्ट क्षतिग्रस्त होता है तो आवेदक को डैमेज कैटेगिरी के तहत नए सिरे से आवेदन करना पड़ रहा है और इसकी फीस 3 हजार रुपए हो गई है। इसके साथ ही डैमेज और लॉस्ट पासपोर्ट दोबारा बनवाने के लिए भोपाल का अप्वाइंटमेंट लेना पड़ता है। पासपोर्ट कार्यालय में पहुंचे कई मामलों में पता लगा कि कई लोग अपने पासपोर्ट को लापरवाही से रखते हैं और उसे दोबारा बनवाने के लिए आवेदन करना होता है।
इसी तरह के मामलों को देखते हुए पासपोर्ट कार्यालय की ओर से हाल ही में एडवाइजरी जारी की गई थी। इसके जरिए आवेदकों को बताया गया था कि पासपोर्ट एक संवेदनशील दस्तावेज है। इसे सुरक्षित तरीके से रखें। वहीं सामान्य पासपोर्ट बनवाने में 1500 रुपए लगते हैं। पासपोर्ट सेवा केंद्र लश्कर के शाखा प्रबंधक राम कुमार गौड़ ने बताया कि डैमेज या लॉस्ट पासपोर्ट के केसेस लगातार आ रहे थे, इसे देखते हुए अब इस तरह के पासपोर्ट पर आवेदक को 3000 का शुल्क देना पड़ता है।
पासपोर्ट बनवाने की फीस
● फ्रेश पासपोर्ट 1500 रुपए
● री इश्यु पासपोर्ट 1500 रुपए
● माइनर पासपोर्ट फ्रेश शुल्क 1000 रुपए
● 8 साल से छोटे बच्चे और 60 वर्ष से ऊपर सीनियर सिटीजन को 10 फीसदी की छूट
● 8 साल से छोटे बच्चे का शुल्क 900 और सीनियर सिटीजन का 1350 रुपए
● डैमेज पासपोर्ट शुल्क 3000 रुपए
Published on:
03 Nov 2022 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
