
Student ID
One Nation-One Student ID: वन नेशन वन स्टूडेंट योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए एक यूनिक आईडी बनाई जाएगी। ग्वालियर शहर में यूनिक आईडी बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इस यूनिक आईडी को ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री कहा जा रहा है।
यह आधार नंबर की तरह 12 डिजिट का होगा। जहां पर छात्रों के क्रेडिट स्कोर को डिजिटली या वर्चुअली स्टोर किया जाएगा। इसे शैक्षाणिक संस्थाएं खुद ऑपरेट कर सकेंगी और विद्यार्थी स्टेक होल्डर होंगे।
शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को डिजिटल रूप से सुरक्षित करना है। जहां उनके शैक्षिक रिकॉर्ड, उपलब्धियां और अन्य जानकारी हमेशा के लिए सुरक्षित रखी जा सके।
इसके बाद इसी आईडी के माध्यम से छात्रों की परीक्षा परिणाम, रिपोर्ट कार्ड,स्वास्थ्य कार्ड, लर्निंग आउटकम, ओलंपियाड, स्किल ट्रेनिंग और खेल उपलब्धियां जैसी महत्वपूर्ण जानकारी डिजिटल रूप से संरक्षित की जाएगी। इन सभी आंकड़ों तक डिजीलॉकर के जरिए सरलता से पहुंचा जा सकेगा।
आईडी के माध्यम से सरकारी और निजी सभी स्कूल के हर छात्र को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। जिससे उसका शैक्षणिक रिकॉर्ड हमेशा उपलब्ध रहेगा। यह आईडी केवल स्कूलों तक सीमित नहीं रहेगी। बल्कि भविष्य में उच्च शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।
Updated on:
05 Nov 2024 11:00 am
Published on:
05 Nov 2024 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
