8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कॉलगर्ल की दर्दभरी कहानी सुनकर रो उठेगा दिल, जानिए क्यों जिस्म बेचने मजबूर हुई युवती

सैक्स रैकेट में पकड़ाई कॉलगर्ल ने महिला पुलिस अधिकारी को बताई आपबीती...हाल ही में पुलिस ने दिल्ली-कोलकाता की 5 युवतियों को किया है गिरफ्तार..

2 min read
Google source verification
04_call_girl.png

ग्वालियर. ग्वालियर में सैक्स रैकेट (sex racket) में पकड़ाई एक कॉलगर्ल (call girl) ने जब आपबीती पुलिस को सुनाई तो पुलिस भी उसकी दर्दभरी कहानी (painfull story) सुनकर हैरान रह गई। दरअसल हाल ही में पुलिस ने शहर के सिटी सेंटर इलाके में कलेक्ट्रेट के पीछे चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली और कोलकाता की 5 युवतियों को पकड़ा है। इन युवतियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो एक युवती ने पुलिस को बताया कि जिस्मफरोशी के धंधे से ही वो अपनी बूढ़ी मां और छोटी बहन का पालन पोषण करती है।

ये भी पढ़ें- बिजली बंद होते ही अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, तड़पते रहे मरीज, देखें वीडियो

कॉलगर्ल की दर्दभरी कहानी
सैक्स रैकेट में पकड़ाई दिल्ली की कॉलगर्ल से जब महिला पुलिस अधिकारी ने इस धंधे में आने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। पिता के निधन के बाद मां पर उसकी व उसकी छोटी बहन के पालन पोषण की जिम्मेदारी थी। लेकिन बीते कुछ साल से मां भी बीमार रहने लगी जिससे घर की स्थिति बिगड़ गई। कभी पड़ोसियों से मांगकर परिवार का पेट भरते तो कभी किसी दूसरे से भीख मांगते। ऊपर से कोरोना ने परिवार की हालत को और भी ज्यादा बिगाड़ दिया इसलिए उसे अपना जिस्म बेचने पर मजबूर होना पड़ा। कॉलगर्ल ने महिला अधिकारी से कहा कि उसे न चाहते हुए भी परिवार की खातिर इस सैक्स रैकेट का हिस्सा बनना पड़ा। अब कम से कम कुछ पैसे आने से परिवार को भूखा तो नहीं मरना पड़ रहा है। कॉलगर्ल की कहानी सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। युवती को ईमानदारी व मेहनत से दूसरे काम करने की समझाइश देने के साथ ही पुलिस उसके बयान की तस्दीक कर रही है।

ये भी पढ़ें- गंगा में स्नान कर बदला मन, बच्चों की सूरत याद आई तो 9 दिन बाद घर लौट आए व्यापारी दंपति

ये है पूरा मामला
हाल ही में पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कलेक्ट्रेट के पीछे सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है पुलिस ने जब इस सूचना के आधार पर छापेमारी की तो वहां से दिल्ली और कोलकाता की पांच लड़कियां पकड़ाई थीं। पुलिस की गिरफ्त में आई युवतियों ने सैक्स रैकेट चलाने वाले अनुज शिवहरे व गौरव जैन नाम के युवकों के बारे में पुलिस को बताया है जो कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

देखें वीडियो- बिजली सप्लाई बंद होने से रुकी आक्सीजन सप्लाई, तड़पते रहे मरीज