
ग्वालियर. ग्वालियर में सैक्स रैकेट (sex racket) में पकड़ाई एक कॉलगर्ल (call girl) ने जब आपबीती पुलिस को सुनाई तो पुलिस भी उसकी दर्दभरी कहानी (painfull story) सुनकर हैरान रह गई। दरअसल हाल ही में पुलिस ने शहर के सिटी सेंटर इलाके में कलेक्ट्रेट के पीछे चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली और कोलकाता की 5 युवतियों को पकड़ा है। इन युवतियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो एक युवती ने पुलिस को बताया कि जिस्मफरोशी के धंधे से ही वो अपनी बूढ़ी मां और छोटी बहन का पालन पोषण करती है।
कॉलगर्ल की दर्दभरी कहानी
सैक्स रैकेट में पकड़ाई दिल्ली की कॉलगर्ल से जब महिला पुलिस अधिकारी ने इस धंधे में आने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। पिता के निधन के बाद मां पर उसकी व उसकी छोटी बहन के पालन पोषण की जिम्मेदारी थी। लेकिन बीते कुछ साल से मां भी बीमार रहने लगी जिससे घर की स्थिति बिगड़ गई। कभी पड़ोसियों से मांगकर परिवार का पेट भरते तो कभी किसी दूसरे से भीख मांगते। ऊपर से कोरोना ने परिवार की हालत को और भी ज्यादा बिगाड़ दिया इसलिए उसे अपना जिस्म बेचने पर मजबूर होना पड़ा। कॉलगर्ल ने महिला अधिकारी से कहा कि उसे न चाहते हुए भी परिवार की खातिर इस सैक्स रैकेट का हिस्सा बनना पड़ा। अब कम से कम कुछ पैसे आने से परिवार को भूखा तो नहीं मरना पड़ रहा है। कॉलगर्ल की कहानी सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। युवती को ईमानदारी व मेहनत से दूसरे काम करने की समझाइश देने के साथ ही पुलिस उसके बयान की तस्दीक कर रही है।
ये है पूरा मामला
हाल ही में पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कलेक्ट्रेट के पीछे सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है पुलिस ने जब इस सूचना के आधार पर छापेमारी की तो वहां से दिल्ली और कोलकाता की पांच लड़कियां पकड़ाई थीं। पुलिस की गिरफ्त में आई युवतियों ने सैक्स रैकेट चलाने वाले अनुज शिवहरे व गौरव जैन नाम के युवकों के बारे में पुलिस को बताया है जो कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
देखें वीडियो- बिजली सप्लाई बंद होने से रुकी आक्सीजन सप्लाई, तड़पते रहे मरीज
Published on:
23 Apr 2021 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
