21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमानत में मार्कशीट रखो, पास हो जाओ तब पेमेंट करो

गिरोह में मुनीम से लेकर बॉक्सर तक शामिल

2 min read
Google source verification
Female constable arrived as examinee, returned

जमानत में मार्कशीट रखो, पास हो जाओ तब पेमेंट करो

ग्वालियर। स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने वालों ने खरीदारों से ताल ठोककर कहा था जो पेपर थमा रहे हैं उसमें एक प्रश्न भी बाहर जाए तो पैसा मत देना। लेकिन खरीदार एडवांस में पूरा देने को राजी नहीं थे, तो पेपर गिरोह ने खरीदारों से डील की पेपर के बदले उन्हें आंठवी, 10 और 12 वीं की मार्कशीट जमानत के तौर पर देना पड़ेगी। परीक्षा पास होने पर पैसा देंगे तब मार्कशीट वापस मिलेंगी।


पेपर लीक करने वालों और परीक्षार्थियों के बीच की कड़ी सामने नहीं आई है। पकड़े गए आरोपी पूरा खेल सरगना पुष्कर का बता रहे हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कुछ नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ से पहचान है। उनसे दीपू पांडेय और विपिन शर्मा के नाम मिले थे। इनसे संपर्क किया तो दोनों तीन लाख में पेपर दिलाने को राजी हो गए। पुलिस को शक है रैकेट में कुछ नर्सिँग कॉलेज और एनएचएम स्टाफ भी शामिल हो सकता है।

यहां ज्यादा खरीदार, टीम भेजी
आरोपी धनंजय पांडेय ने खुलासा किया पुष्कर पांडेय इस धंधे का पुराना खिलाडी है। उसका कई राज्यों में नेटवर्क है। पेपर किसे देना पुष्कर तय करता है। परीक्षा कराने वाली कंपनी में उसकी पैठ है। ग्वालियर में पेपर के ज्यादा खरीदार मिल गए इसलिए टीम को यहां भेजा था। गैंग मेंबर्स को एक परीक्षार्थी पर 15 हजार रू कमीशन मिलता है।

डूब गए 7400 रूपए
डबरा हाइवे पर होटल संचालक रविंद्र ने बताया यह लोग ग्राहक बनकर आए थे। 1200 रूपए की दर से तीन कमरे लिए। सुबह इन लोगों ने 4 हजार रूपए का नाश्ता किया। भुगतान वसूलते उससे पहले पुलिस आ गई। तब पता इंटरस्टेट गैंग हैं। पुलिस ले गई तो पैसा भी नहीं मांग पाए।

परीक्षार्थी बनकर पहुुंची महिला आरक्षक, लौटी

गिरोह को पकडऩे के लिए पुलिस ने पहले क्राइम ब्रांच की महिला आरक्षक को परीक्षार्थी बनाकर गिरोह में शामिल कराने की कोशिश की। लेकिन पैतरा फेल हो गया। महिला आरक्षक से गैंग ने आधार कार्ड मांग लिया। हालांकि वह कार्ड होटल में रखा होने का हवाला देकर लौट आई।
गिरोह की प्रोफाइल
पुष्कर पांडेय (सरगना) प्रयागराज, धनंजय पांडेय (सरगना का भरोसेमंद) प्रयागराज , सौरभ तिवारी (एजेंट) प्रयागराज, मनीष कुमार पासवान निवासी नालंदा बिहार (मुनीम है परीक्षार्थियों के दस्तावेज जमानत पर रखता है), जोगेन्द्र जाट और रवि जाट निवासी सोनीपत (बाक्सर) , दीपू पांडेय निवासी गोला का मंदिर (लोकल एजेंट), विपिन शर्मा निवासी भिंड,हाल ग्वालियर (लोकल एजेंट) और ऋषिकांत शर्मा निवासी महलगांव ग्वालियर (वाहन चालक) है।

39 मोबाइल और लैपटॉप से जानकारी

गैंग से 39 मोबाइल, एक लैपटॉप मिला है। उनका डाटा खंगाला जा रहा है। इनकी फोरेसिंक जांच भी कराई जाएगी। नर्स भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में जो पेपर होना था वह बरामद हुआ है। उसे जांच के लिए एनएचएम डायरेक्टर को भेजा जाएगा।
ऋषिकेश मीणा क्राइम ब्रांच सीएसपी ग्वालियर